Responsive Ad

पीएम मोदी की अपील का मजाक उड़ाना अनुराग कश्यप को पड़ा महंगा, रंगोली ने दिया जवाब

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देशवासियों से अपील की है कि कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में सामूहिक शक्ति को प्रदर्शित करने के लिए रविवार पांच अप्रैल को रात नौ बजे अपने घरों की बालकनी में खड़े रहकर मोमबत्ती, दीये, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं। अब इस बात पर बॉलीवुड फिल्मकार अनुराग कश्यप ने एक ट्वीट किया तो एक्ट्रेस कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने उन्हें आड़े हाथों लिया है।

अनुराग कश्यप ने ट्वीट किया था, 'एक सवाल था। मोमबत्ती और दिया कहां मिलेगा? दवा की दुकान पर या फिर राशन या सब्जी की दुकान पर? क्या ये भी जरूरी समान में आता है? और नहीं मिले तो क्या ये दुनिया जला सकता हूं? माचिस है मेरे पास।'

अब अनुराग के इस ट्वीट पर रंगोली चंदेल ने जवाब दिया, 'दुनिया तो नहीं जला सकते मगर खुद को जला सकते हो, वो अलाउड है, दूसरों को दुनिया से और अपनी जिंदगी से बहुत प्यार है सर उनको जीने दो, आप ही दुनिया से परेशान हो सिर्फ आप कल्टी हो प्लीज।'

रंगोली के इस जवाब के कुछ देर बाद अनुराग ने लिखा, ‘चलो कोई नहीं मेरे एक ट्वीट से ही आग लग गई। आशा है पांच तारीख तक जलती रहेगी। बाकी #DocsNeedGear’

यह खबर भी पढ़े:सलमान खान ने ’राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' के क्रू मेंबर्स के बैंक खातों में जमा करवाए पैसे



from Entertainment News https://ift.tt/3e1eLxZ
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments