पीएम मोदी की अपील का मजाक उड़ाना अनुराग कश्यप को पड़ा महंगा, रंगोली ने दिया जवाब

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देशवासियों से अपील की है कि कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में सामूहिक शक्ति को प्रदर्शित करने के लिए रविवार पांच अप्रैल को रात नौ बजे अपने घरों की बालकनी में खड़े रहकर मोमबत्ती, दीये, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं। अब इस बात पर बॉलीवुड फिल्मकार अनुराग कश्यप ने एक ट्वीट किया तो एक्ट्रेस कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने उन्हें आड़े हाथों लिया है।
अनुराग कश्यप ने ट्वीट किया था, 'एक सवाल था। मोमबत्ती और दिया कहां मिलेगा? दवा की दुकान पर या फिर राशन या सब्जी की दुकान पर? क्या ये भी जरूरी समान में आता है? और नहीं मिले तो क्या ये दुनिया जला सकता हूं? माचिस है मेरे पास।'
एक सवाल था। मोमबत्ती और दिया कहाँ मिलेगा? दवा की दुकान पे या फिर राशन या सब्ज़ी की दुकान पे? क्या ये भी ज़रूरी समान में आता है? और नहीं मिले तो क्या ये दुनिया जला सकता हूँ ? माचिस है मेरे पास। #JustAsking
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) April 3, 2020
अब अनुराग के इस ट्वीट पर रंगोली चंदेल ने जवाब दिया, 'दुनिया तो नहीं जला सकते मगर खुद को जला सकते हो, वो अलाउड है, दूसरों को दुनिया से और अपनी जिंदगी से बहुत प्यार है सर उनको जीने दो, आप ही दुनिया से परेशान हो सिर्फ आप कल्टी हो प्लीज।'
Duniya toh nahin jala sakte magar khud ko jala sakte ho woh allowed hai, dusaron ko duniya se aur apni zindagi se bahut payaar hai sir unko jeene do, aap he duniya se pareshaan ho sirf aap kalti ho please 🙏 https://t.co/3td9hOc5Xa
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) April 3, 2020
रंगोली के इस जवाब के कुछ देर बाद अनुराग ने लिखा, ‘चलो कोई नहीं मेरे एक ट्वीट से ही आग लग गई। आशा है पांच तारीख तक जलती रहेगी। बाकी #DocsNeedGear’
चलो कोई नहीं मेरे एक ट्वीट से ही आग लग गयी।आशा है पाँच तारीख़ तक जलती रहेगी। बाक़ी #DocsNeedGear
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) April 3, 2020
यह खबर भी पढ़े:सलमान खान ने ’राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' के क्रू मेंबर्स के बैंक खातों में जमा करवाए पैसे
from Entertainment News https://ift.tt/3e1eLxZ
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments