Responsive Ad

जया बच्चन का आज 72वां जन्मदिन, एक्ट्रेस को पसंद नहीं थे अमिताभ, लेकिन जंजीर के सेट पर...

नई दिल्ली । बॉलीवुड अभिनेत्री जया बच्चन का आज 72वां जन्मदिन है। उनका जन्म 9 अप्रैल 1948 को जबलपुर के एक बंगाली परिवार में हुआ था। 15 साल की उम्र ही में उनका अभिनय करियर तब शुरू हुआ जब वह एक बंगाली फिल्म 'महानगर' में नज़र आईं। इसके बाद जल्‍द ही वह मुम्‍बई आ गईं और उन्होंने कई हिंदी भाषा की फिल्मों में अभिनय किया, जिनमें जवानी दीवानी, उपहार, अनामिका, अभिमान, शोले, बावर्ची, चुपके चुपके और जंजीर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्‍में शामिल हैं। 

jaya

3 जून 1972 को जया ने महानायक अमिताभ बच्‍चन से शादी की। इन दोनों की प्रेम कहानी काफी दिलचस्प है। दोनों की पहली मुलाकात फिल्म 'गुड्डी' के सेट पर हुई थी। जब सेट पर अमिताभ ने जया को देखा तो देखते ही रह गए। वह पहली नजर में ही उनसे प्यार कर बैठे थे। लेकिन जया को अमिताभ बिल्कुल पसंद नहीं आए थे। 

jaya

वहीं बिग बी सेट पर जया को छुप-छुप कर देखते थें। ये बात जया को पसंद नहीं थी और उन्होंने इसकी शिकायत डायरेक्टर से कर दी थी। हालांकि बाद में दोनों के बीच दोस्ती हो गई थी। वहीं कब प्यार में बदल गया दोनों को पता ही नहीं चला। जया और अमिताभ बच्चन फिल्म 'जंजीर' में एक साथ काम कर रहे थे। सारी टीम ने फैसला लिया कि अगर फिल्म सफल होगी तो हम लोग लंदन छुट्टियों पर जाएंगे। लंदन जाने के लिए जब बिग बी ने जब अपने पिता से बात कि तब उन्होंने पूछा कि उनके साथ और कौन-कौन जा रहा है। 

jaya

जया का नाम सुनते ही उन्होंने कहा कि बिना शादी किए वह अमिताभ को जया के साथ लंदन नहीं जाने देंगे। इस पर बिग बी ने कहा ठीक है, वह कल ही शादी कर लेते हैं। फिर क्या था अगले ही दिन शादी कर के दोनों लंदन के लिए निकल गए।

jaya

फिल्‍मों में अपने दमदार प्रदर्शन के लिये उन्‍हें 9 बार फिल्‍म फेयर पुरस्‍कारों से नवाजा जा चुका है साथ ही 1992 में पद्मश्री से सम्‍मानित हो चुकीं जया 3 बार IIFA अवार्ड से भी सम्‍मानित हो चुकी हैं। 

jaya

यह खबर भी पढ़े:Coronavirus: सरकार हुई सख्त, दिल्ली, यूपी और एमपी में इन जगहों को पूरी तरह किया सील



from Entertainment News https://ift.tt/2wqD4nP
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments