इतिहास रचने के लिए बन रही है साउथ की ये 5 फिल्में,नंबर 1 का है बेसब्री से इंतजार ...
डेस्क । बॉलीवुड और टॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फ़िल्में बनती है। लेकिन दर्शक साउथ फिल्मों को काफी पसंद करने लगे है। आज हम आपको साऊथ की कुछ ऐसी फिल्मों के बारें में बताएंगें जो फिल्म इंडस्ट्री में इतिहास रचने के लिए बन रही है।
RRR - डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर की शुरुआत हो चुकी है। आरआरआर में अजय के अलावा जूनियर एनटीआर, राम चरण, आलिया भट्ट और डेजी जोनस लीड रोल में हैं। फिल्म को लगभग 400 करोड़ रुपए के बजट में बनाया जा रहा है। 'आरआरआर' दुनिया भर में 8 जनवरी 2021 को एक साथ दस भारतीय भाषाओं में रिलीज होने के लिए तैयार है।
मास्टर - लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी इस फिल्म साउथ के बड़े स्टार विजय और विजय सेतुपति नजर आने वाले है। करीब 165 करोड़ रुपए के बजट में बन रही यह फिल्म इतिहास रचने के लिए बन रही है।
करिकालन - सुपरस्टार विक्रम की तमिल भाषा की इस फिल्म को 300 करोड़ रुपए के बड़े बजट में बनाया जा रहा है। इतिहास पर बनाई जा रही इस फिल्म का फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे है।
जगामे - असुरन जैसी शानदार फिल्म देने वाले एक्टर धनुष एक बार फिर शानदार और फ्रेश कांसेप्ट के साथ फिल्म 'जगामे' बना रहे है। कार्तिक सुब्बाराज के निर्देशन में बन रही यह फिल्म अगले साल इतिहास रचने आ रही है।
वलीमाई - अजित कुमार और हुमा कुरैशी की मुख्य भूमिका में बन रही एक्शन थ्रिलर फिल्म 'वलीमाई' का निर्देशन एच विनोथ कर रहे है। बोनी कपूर के निर्माण में बन रही यह फिल्म इस साल 12 नवंबर को रिलीज होगी।
यह खबर भी पढ़े:ऋषिकेश मुखर्जी की सदाबहार फिल्म 'चुपके चुपके' के 45 साल पूरे, अब रीमेक की तैयारी
from Entertainment News https://ift.tt/3beaANv
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments