Responsive Ad

45 अरब रुपए की संपत्ति के मालिक इस एक्टर की पत्नी को मच्छरों के बीच काटनी पड़ी थी सुहागरात, कुर्सी पर ही सो गई थीं

बॉलीवुड में किंग ऑफ रोमांस के नाम से पहचाने जाने वाले सुपरस्टार अभिनेता शाहरुख खान ( Shah Rukh Khan ) कई मुश्किलों के बाद गौरी खान ( Gauri Khan ) से शादी कर पाए थे। दोनों ही अलग-अलग धर्म से बिलोंग करते थे। पहले कोर्ट में निकाह किया और फिर हिंदू रिती रिवाज से विवाह के बंधन में बंधे। उस समय शाहरुख की जिंदगी दो चीजें चल रही थीं। पहला कॅरियर दूसरा उनका निजी जीवन। शाहरुख को गौरी से शादी के बाद बिना सुहागरात मनाए ही एक फिल्म की शूटिंग के लिए मुंबई आना पड़ा और वे गौरी को भी साथ ले आए।

 

Shah Rukh Khan

वे दो दिन तक होटल में ठहरे। शाहरुख फिल्म 'दिल आशना है' की शूटिंग के लिए मुंबई आए। इस फिल्म की निर्माता-निर्देशक ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी थीं। शाहरुख को तब पता चला कि धर्मेंद्र भी शूटिंग सेट पर आने वाले हैं तो वे गौरी को लेकर दौड़े चले आए क्योंकि वे धर्मेंद से मिलने और अपनी पत्नी को हेमा से मिलवाने के लिए बेताब थे। लेकिन काफी इंतजार करने के बाद भी हेमा और धर्मेंद्र सेट पर नहीं पहुंचे।

 

Shah Rukh Khan

फिल्म की शूटिंग देर 2 बजे तक चली। इस दौरान गौरी खान स्टूडियो में ही एक मच्छरों से भरे कमरे में कुर्सी पर बैठे-बैठे ही सो गईं। जब शाहरुख शूटिंग से लौटे तो उन्होंने गौरी को उठाया और होटल पहुंचे। इस तरह से गौरी की सुहागरात वाली रात एक मच्छरों से भरे कमरे में ही कटी। इस कहानी का खुलासा शाहरुख खान की जीवनी लिखने वाले मुश्ताक शेख ने अपनी किताब में किया है। बता दें कि आज शाहरुख करीब 46 अरब रुपए की संपत्ति के मालिक हैं और उन्हें अब बॉलीवुड के सबसे रईस एक्टर्स में गिना जाता है।

इस बारे में शाहरुख खान कहते हैं, 'उस दिन मुझे अपने फैसले पर रोना आया। यह मेरे और गौरी के लिए अपमान का दिन था। वो गौरी की सुहागरात थी जो एक घटिया से मच्छर भरे कमरे में किसी का इंतजार करते कट गई थी।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2RsVGeo
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments