रामायण के लक्ष्मण उर्फ सुनील लहरी के ट्विटर पर फॉलोअर्स की संख्या 1 लाख के पार, शेयर की फोटो
नई दिल्ली । टीवी सीरयल रामायण के लक्ष्मण यानी अभिनेता सुनील लहरी सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं। सुनील लहरी ने सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों के लिए कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं। लॉकडाउन के बीच सीरियल 'रामायण' का पुन:प्रसारण हो रहा है। इस वजह से 'रामायण' के सभी किरदार एक बार फिर सुर्खियों में हैं। वहीं सोशल मीडिया पर सुनील लहरी इन दिनों अपने प्रिय किरदार लक्ष्मण को लेकर चर्चा में हैं।
आज के दौर में भी उनका किरदार काफी पसंद किया जा रहा है। सुनील अपने प्रशंसकों के सवालों का रिप्लाई भी देते हैं और सोशल मीडिया पर कुछ दिलचस्प किस्से भी शेयर करते रहते हैं। सुनील लहरी के ट्विटर अकाउंट पर फॉलोअर्स की संख्या 1 लाख से ज्यादा हो गई। उन्होंने ट्विटर पर बचपन की तस्वीर शेयर कर लिखा-'पहचानों मेरे प्यारे दोस्त, इस 5 साल के बच्चे को... आप लोगों में से किसी की प्रार्थना पर.... ।'
Guess who 5 year old little boy
— Sunil lahri (@LahriSunil) April 28, 2020
पहचानों मेरे प्यारे दोस्त, इस 5 साल के बच्चे को... आप लोगो में से किसी की प्रार्थना पर.... 😊😘 pic.twitter.com/hyZObW5r2Z
लक्ष्मण के चरित्र के लिए अपार समर्थन और प्यार देने के लिए सुनील लहरी ने हाल में ट्विटर पर एक वीडियो शुभचिंतकों और प्रशंसकों का धन्यवाद किया था। सुनील ने 'रामायण' के अलावा कई सीरियल और फिल्मों में भी काम किया है। सुनील ने अपने करियर की शुरुआत साल फिल्म 'नक्सलाइट' से की थी। इस फिल्म में दिग्गज अभिनेत्री स्मिता पाटिल भी थी।
इसके अलावा उन्होंने 'फिर आई बरसात' और 'बहारों के मंजिल' फिल्म में भी काम किया। फिल्म 'फिर आई बरसात' में अनुराधा पटेल और सुनील लहरी का एक अंडरवाटर रोमांटिक सीन भी था। हाल में सुनील लहरी ने ट्विटर पर तस्वीर शेयर कर लिखा था-'फिल्म 'फिर आई बरसात' से एक तस्वीर शेयर कर रहा हूं। हमने अंडरवाटर रोमांटिक सीन शूट किया था।'
यह खबर भी पढ़े: कैंसर से जिंदगी की रेस हार गए इरफान खान, लेकिन दर्शकों के दिलों में सदैव रहेंगे जीवित
from Entertainment News https://ift.tt/2VM3vye
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments