शबाना आजमी ने 10 लाख लोगों में बंटवाया राशन, बोली- सभी योगदानकर्ताओं को धन्यवाद
नई दिल्ली । कोरोना वायरस की वजह से देश में लॉकडाउन लगा हुआ है। ऐसे मुश्किल वक्त में लोगों की सहायता करने के लिए सरकार अपनी तरफ से इनके परिवार की मदद कर रही है। इस बीच कई कई बॉलीवुड स्टार्स भी मसीहा बनकर इनकी सहायता को आगे आए हैं।
अब इस लिस्ट में एक्ट्रेस शबाना आजमी का नाम भी जुड़ गया है। फिल्मों के अलावा सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहीं शबाना आजमी ने ट्वीट कर बताया कि वो अभी तक पूरे देश में दस लाख से ज्यादा लोगों की मदद कर चुकी हैं।
एक्ट्रेस ने ट्वीट कर बताया कि, 'मैं एक्शन इंडिया के साथ साझेदारी कर गौरवान्वित और आभारी हूं, जिनकी वजह से 21 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के 172 जिलों में दस लाख से ज्यादा लोगों तक मदद पहुंची। हमने राहत उपायों के रूप में कच्चा राशन, बना हुआ खाना और स्वच्छता उत्पादों को प्रदान किया है। सभी योगदानकर्ताओं को धन्यवाद।'
Am both proud n thankful dat @ActionAidIndia n partners hve been able 2 reach more than 10 lakh individuals, across 172 districts in 21 states n 1union territory.We hve provided dry rations cooked meals n sanitation products as relief measures.Thank you to all our contributors 🙏
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) April 27, 2020
बता दें कि शबाना आजमी इन दिनों सोशल मीडिया के जरिए लगातार लोगों को कोरोना वायरस के खिलाफ जागरुक कर रही हैं। साथ ही उनके पति और मशहूर गीतकार जावेद अख्तर भी लगातार लोगों में जागरुकता फैला रहे हैं।
यह खबर भी पढ़े: हाथों में चूड़ा पहने और मांग में सिंदूर डाले नजर आई जसलीन मथारू, देखें वायरल फोटो और VIDEO
from Entertainment News https://ift.tt/2VMolh5
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments