Responsive Ad

शबाना आजमी ने 10 लाख लोगों में बंटवाया राशन, बोली- सभी योगदानकर्ताओं को धन्यवाद

नई दिल्ली । कोरोना वायरस की वजह से देश में लॉकडाउन लगा हुआ है। ऐसे मुश्किल वक्त में लोगों की सहायता करने के लिए सरकार अपनी तरफ से इनके परिवार की मदद कर रही है। इस बीच कई कई बॉलीवुड स्टार्स भी मसीहा बनकर इनकी सहायता को आगे आए हैं।

Shabana Azmi

अब इस लिस्ट में एक्ट्रेस शबाना आजमी का नाम भी जुड़ गया है। फिल्मों के अलावा सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहीं शबाना आजमी ने ट्वीट कर बताया कि वो अभी तक पूरे देश में दस लाख से ज्यादा लोगों की मदद कर चुकी हैं।

Shabana Azmi

एक्ट्रेस ने ट्वीट कर बताया कि, 'मैं एक्शन इंडिया के साथ साझेदारी कर गौरवान्वित और आभारी हूं, जिनकी वजह से 21 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के 172 जिलों में दस लाख से ज्यादा लोगों तक मदद पहुंची। हमने राहत उपायों के रूप में कच्चा राशन, बना हुआ खाना और स्वच्छता उत्पादों को प्रदान किया है। सभी योगदानकर्ताओं को धन्यवाद।'

बता दें कि शबाना आजमी इन दिनों सोशल मीडिया के जरिए लगातार लोगों को कोरोना वायरस के खिलाफ जागरुक कर रही हैं। साथ ही उनके पति और मशहूर गीतकार जावेद अख्तर भी लगातार लोगों में जागरुकता फैला रहे हैं।

यह खबर भी पढ़े: हाथों में चूड़ा पहने और मांग में सिंदूर डाले नजर आई जसलीन मथारू, देखें वायरल फोटो और VIDEO



from Entertainment News https://ift.tt/2VMolh5
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments