Responsive Ad

अमजद खान के भाई इम्तियाज खान का निधन, शोक में डूबा बॉलीवुड

नई दिल्ली । बॉलीवुड में खलनायकी के बादशाह गबर सिंह यानि अमजद खान के भाई इम्तियाज खान का निधन हो गया है। इम्तियाज खान अपने दौर के शानदार अभिनेता रह चुके है। इम्तियाज खान मशहूर टीवी एक्ट्रेस कृतिका देसाई के पति थे।  बॉलीवुड सितारे इम्तियाज अली के निधन पर शोक जता रहे हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर अपनी श्रद्धांजलि भी दे रहे हैं।  

???????? ???

अभिनेता जावेद जाफरी ने इम्तियाज खान को लेकर एक ट्वीट किया है और उनके भाई अमजद खान के साथ उनकी एक फोटो भी पोस्ट की है। जावेद ने इस फोटो को पोस्ट करते हुए लिखा है, 'सीनियर एक्टर इम्तियाज खान का निधन। उनके साथ गैंग में काम किया था। शानदार एक्टर और एक बेहतरीन इंसान। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे भाई'।

एक्ट्रेस अंजू महेंद्रू ने एक फोटो पोस्ट की है जिसमें अमजद खान और इम्तियाज खान दोनों ही नजर आ रहे हैं। अंजू महेंद्रू ने लिखा है, 'एक समय की बात है!!! मेरे दोस्त इम्तियाज खान भगवान आपकी आत्मा को शांति दे'। 

???????? ???

इम्तियाज की प्रमुख फिल्में जिनमें उन्होंने अभिनय किया है। जैसे- यादों की बारात, धर्मात्मा, दयावान, बंटी व बबली, अपराधी, प्यारा दोस्त, तहखाना, दरवाजा, दो गज जमीन के नीचे, चोर पुलिस, महा बदनाम, जुल्म की हुकूमत आदि। 

यह खबर भी पढ़े:.. तो इस 1 शर्त पर फिल्मों में काम करेगी सिंगर नेहा कक्कड़

मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166

 



from Entertainment News https://ift.tt/2TUWhqx
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments