Responsive Ad

इरफान हुए बीमार नहीं कर पाएंगे फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' का प्रोमोशन, आलिया, कैटरीना और अनुष्का ने ली जिम्मेदारी

नई दिल्ली। कैंसर जैसी बड़ी बीमारी को मात देकर फिल्मों में कम बैक करने वाले इरफान की फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' ( Angrezi medium ) जल्द ही सिनेमाघरों में लगने वाली है। फिल्म के ट्रेलर से पहले फिल्म का पोस्टर रिलीज़ हुआ था। इस पोस्टर में इरफान खान ( Irrfan Khan ) की आवाज़ थी। जिसमें उन्होंने बेहद इमोशनल कर देने वाला वाइज नोट भेजा था। लेकिन अब वो अपनी फिल्म का प्रोमोशन नहीं कर रहे हैं। जिसकी वजह है उनकी बीमारी। दरअसल इरफान के कुछ टेस्ट और जांच अभी भी हो रही है। जिसके चलते वो प्रोमोशन नहीं कर पाएंगे।

अंग्रेजी मीडियम को प्रोमोट करने के लिए अब बॉलीवुड की कई टॉप अभिनेत्रियां साथ आई हैं। जी हां, इरफान खान की बीमारी के चलते कैटरीना कैफ ( Katrina Kaif ), अनुष्का शर्मा ( Anushka Sharma ), जान्हवी कपूर ( Jhanvi kapoor ), आलिया भट्ट ( Alia Bhatt ), अनन्या पांडे ( Ananya Pandey ), 'अंग्रेजी मीडियम' फिल्म के ही गाने 'कुडी नू नचने दू' ( Kudi Nu Nachne De ) का है। इस गाने पर ये सभी अभिनेत्रियां डांस करती नज़र आ रही है। ये गाना रिलीज़ हो चुका है। जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। वैसे ये पहली बार नहीं है जब इतनी सारी अभिनेत्रियों को एक साथ देखा गया हो। लेकिन खास बात है कि इरफान की बीमारी के चलते बॉलीवुड एकजुट होकर उनको काफी सपोर्ट कर रहा है। जिसे देख लोग काफी खुश हैं।

Angrezi Medium

फिल्म के गाने 'कुडी नू नचने दे' के बारें मेें बात करें तो इस गाने को गायक विशाल डडलानी ने गाया है। इस गाने में सभी लड़कियों के सपने को पूरा करने की बात कही है। फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम 'में एक पिता के बारें बताया गया है जो अपनी बेटी के सपनों पूरा करने के लिए हर मुमकिन कोशिश करता है। इस फिल्म में इरफान खान संग एक्ट्रेस करीना कपूर खान ( Kareena Kapoor Khan ) भी मुख्य भूमिका में नज़र आएंगी। ये फिल्म 13 मार्च को रिलीज़ होगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3aqWhUM
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments