Responsive Ad

इरफान को याद आए अपने बीते दिन, बोलें- अगर मुझे जीने का मौका मिलेगा, मैं उसके लिए जीना चाहूंगा

नई दिल्ली । बॉलीवुड में ‘पान सिंह तोमर’, ‘हासिल’, ‘मकबूल’ और ‘पीकू’ जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय करने वाले 53 साल के इरफान खान ने साल 2018 मार्च में बताया था कि वह न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित हैं। जिसके बाद वह इलाज करवाने लंदन चले गए थे। जिसके बाद साल 2019 में इरफान वापस लौटे और उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' की शूटिंग शुरू की। 

Irrfan Khan

हाल ही में इरफान ने मुंबई मिरर को एक इंटरव्यू में अपनी बीमारी और निजी जीवन को लेकर कई खुलासे किये है। उन्होंने कहा कि मेरे लिए ये दौर रोलर-कोस्टर राइड जैसा रहा है, जिसमें हम थोड़ा रोए और ज्यादा हंसे। इस दौरान मैं बहुत ही भयंकर बेचैनी से गुजरा, लेकिन कहीं न कहीं मैंने उसे कंट्रोल किया। ऐसा लग रहा था मानो कि आप लगातार अपने साथ हॉपस्‍कॉच खेल रहे हों। 

Irrfan Khan

इस वक्त को मैंने अपनों के लिए जिया। इसमें सबसे अच्छी बात ये है कि मैंने बेटों के साथ बहुत वक्त बिताया। उनको बढ़ा होते देखा। पत्नी के बारे में उन्होंने कहा कि सुतापा के बारे में क्या कहूं? वो मेरे लिए सातों दिन 24 घंटे खड़ी रही। मेरे देखभाल की और उनके कारण मुझे बहुत मदद मिली। इरफान ने कहा कि मैं अभी तक हूं, इसकी वो एक बड़ी वजह है और अगर मुझे जीने का मौका मिलेगा, मैं उसके लिए जीना चाहूंगा। 

Irrfan Khan

फिल्म अंग्रेजी मीडियम की बात करें तो यह फिल्म 2017 की ब्लॉकबस्टर हिट 'हिंदी मीडियम' का सीक्वल है। इस फिल्म के निर्देशक होमी अदजानिया और प्रोड्यूस कर रहे हैं दिनेश विजन। फिल्म में इरफान के साथ करीना कपूर खान, दीपक डोबरियाल, डिंपल कपाड़िया, रणवीर शौरी जैसे कलाकार होंगे।

Irrfan Khan

यह खबर भी पढ़े:अक्षय के साथ पृथ्वीराज से डेब्यू कर रही मानुषी छिल्लर ने कहा- बचपन से ही इंट्रेस्टेड...

मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166

 



from Entertainment News https://ift.tt/2VMQV2e
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments