Responsive Ad

जानिए कौन हैं सपना चौधरी के सपनों का राजकुमार? जल्द करेंगे शादी!

नई दिल्ली । हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी जब से बिग बॉस से बाहर निकली है तभी से वह अपने फैशन सेन्स और खूबसूरती को लेकर काफी चर्चा में रहती है। अब सपना के फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। खबर हैं कि  सपना ने चुपके से सगाई भी कर ली है।      

sapna

खबरों के मुताबिक, सपना हरियाणा फिल्मों के स्टार वीर साहू के साथ शादी करने जा रही हैं, लेकिन सपना ने खुद इसका एलान नहीं किया है। कहा जा रहा है कि अगले कुछ महीनों सगाई और फिर शादी की तारीख का एलान किया जा सकता है।

sapna

दोनों को कई मौकों पर साथ में देखा गया है और यह चर्चा काफी समय से है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि जिस वीर साहू के साथ सपना चौधरी शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं, वह भी गायक है और उसने कई गाने गाए भी हैं। वीर साहू को हरियाणा का बब्बू मान कहा जाता है। 

sapna

आपको बता दें कि वीर साहू एक किसान जाट परिवार से ताल्लुक रखते हैं। वीर ने साल 2016 में फिल्म 'थड्डी बड्डी' से फिल्मों में डेब्यू किया था। इसके बाद उनकी 'गांधी फिर आ गया', 'रशूक आला जाट' और 'खलनायक' जैसी फिल्में रिलीज हुई हैं जिन्हें काफी पसंद किया गया है।

sapna

यह खबर भी पढ़े:VIDEO: पति को भी ना हो जाए कोरोना वायरस, इस मॉडल ने निकाला kiss करने का ये अनोखा तरीका

मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166

 



from Entertainment News https://ift.tt/3d4C8pJ
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments