धर्मेंद्र का दूसरा रेस्तरां ही मैन सील, वैलेंटाइन डे दिन किया था उद्घाटन

नई दिल्ली । बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र ने वैलेंटाइन डे के दिन ‘ही-मैन’ नामक एक नया रेस्तरां खोला था। धर्मेंद्र ने इंस्टाग्राम पर अपने इस नए रेस्तरां की जानकारी भी दी थी। मशहूर ‘गरम-धरम’ ढाबा के बाद यह धर्मेंद्र का दूसरा रेस्तरां था। करनाल हाइवे पर यह रेस्तरां खुला। बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र के इस रेस्तरां की खासियत यह है कि खेतों से सीधा खाने की टेबल पर सामान आएगा।

धर्मेंद्र ने इस बात की जानकारी देते हुए लिखा, “प्रिय दोस्तों, मेरे रेस्तरां ‘गरम धरम ढाबा’ की कामयाबी के बाद, अब मैं घोषणा कर रहा हूं हम लोग खेतों से सीधे खाने की टेबल के कॉन्सेप्ट वाले रेस्तरां ‘ही मैन’ की शुरुआत करने जा रहे हैं। मैं आपके प्यार और सम्मान का तहेदिल से आदर करता हूं। आप सबको ढेर सारा प्यार... आपका धरम।”

अब खबर हैं कि इस ढाबे को सील कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नगर निगम ने 'ही मैन' ढाबे के गेट पर नोटिस चस्पा करने के साथ-साथ वहां मौजूद स्टाफ और ग्राहकों को बाहर निकाल दिया।

इस संबंध में नगर निगम उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कहा कि अवैध निर्माण के चलते हमने बीते साल कई भवन मालिकों को नोटिस दिए थे, लेकिन कोई जवाब नहीं आया इसलिए हमने यह कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र के ढाबे के अलावा भी कई निर्माणाधीन भवन को भी सील किया गया है।
यह खबर भी पढ़े:'बागी 3' के निगेटिव रिव्यू पर आया टाइगर की मां आयशा का बयान, कहा- दर्शक और ट्रेड के रिव्यू...
मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166
from Entertainment News https://ift.tt/3cF5evF
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments