बागी 3 के निगेटिव रिव्यू पर आया टाइगर की मां आयशा का बयान, कहा- दर्शक और ट्रेड के रिव्यू...

नई दिल्ली । टाइगर श्रॉफ की एक्शन पैक्ड फिल्म बागी सीरीज की तीसरी कड़ी बागी 3 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को क्रिटिक्स के निगेटिव रिव्यू मिले हैं। किसी ने फिल्म की कहानी को कमजोर बताया तो किसी को डायरेक्शन में कमियां नजर आईं। लेकिन बागी 3 के दर्शकों में काफी क्रेज दिख रहा है।

इसी बीच फिल्म के निगेटिव रिव्यू पर अब टाइगर श्रॉफ की मां आयशा श्रॉफ का बयान सामने आया है। स्पॉटबॉय से बातचीत में आयशा श्रॉफ ने कहा, 'आज मैं बहुत खुश हूं। बागी 3 पहले ही दिन 17.5 करोड़ कमाकर 2020 की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है। बागी 3 को मिल रहा पब्लिक रिव्यू शानदार है। ये फिल्म जिसके लिए बनाई गई है वो इसे काफी पसंद कर रहे हैं। दर्शक और ट्रेड के रिव्यू एकमत से सहमत हैं'।
Top 5 *Day 1* biz - 2020 releases...
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 7, 2020
1. #Baaghi3 ₹ 17.50 cr
2. #Tanhaji ₹ 15.10 cr
3. #LoveAajKal ₹ 12.40 cr
4. #StreetDancer3D ₹ 10.26 cr
5. #ShubhMangalZyadaSaavdhan ₹ 9.55 cr#India biz. #Hindi films.
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर दी। तरण ने टाइगर की फिल्म 'बागी', 'बागी 2' और 'बागी 3' के पहले दिन की कमाई के आकड़े बताते हुए लिखा-'साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म 'बागी' ने 11.94 करोड़ ,साल 2018 में रिलीज 'बागी 2 ' ने 25.10 करोड़ और 'बागी 3 ' ने 17.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
#Baaghi franchise... *Day 1* biz...
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 7, 2020
⭐️ [2020] #Baaghi3 ₹ 17.50 cr
⭐️ [2018] #Baaghi2 ₹ 25.10 cr
⭐️ [2016] #Baaghi ₹ 11.94 cr#India biz.
'बागी 3' में टाइगर के अलावा श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख हैं। रिलीज से पहले फिल्म की मुंबई में स्क्रीनिंग भी रखी गई जिसमें कई सितारे पहुंचे थे। 'बागी 3' का निर्देशन अहमद खान ने किया है। यह फिल्म साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित और फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा सह-निर्मित है।

यह फिल्म भारत में 400 और ओवरसीज में 1100 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। वर्ल्ड वाइल्ड कुल 5500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई।
प्लीज सब्सक्राइब यूट्यूब बटन
इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के अलावा श्रद्धा कपूर, रितेश देशमुख, अंकिता लोखंडे, जैकी श्रॉफ, विजय वर्मा, जयदीप अहलावत, जमीर खोरी और दानिश भट्ट भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म में दिशा पटानी का स्पेशल अपीरियंस है।
यह खबर भी पढ़े:मलाइका ने बिकिनी में शेयर की फोटो, डिजाइनर ने कहा- आगे देखो जरा, वरना...
मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166
from Entertainment News https://ift.tt/38DIPfa
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments