Responsive Ad

अरविंद केजरीवाल की स्पीच को री-ट्वीट कर ट्रोल हुई स्वरा, यूजर बोलें- आ गई नागिन जहर उगलने

नई दिल्ली । अक्सर अपने बेबाक बयानों से चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस स्वरा भास्कर एक बार फिर सुर्ख़ियों में बनी हुई है। अब स्वरा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की स्पीच का एक वीडियो ट्वीट किया है। इस वीडियो मेंं केजरीवाल NRC पर बोलते दिख रहे हैं।

swara

अरविंद केजरीवाल ने स्पीच में कहा- ‘भगवान की दया दे अभी तक कोरोना वायरस हमारे यहां इतना फैला नही हैं। लेकिन इसको लेकर हमारे देश में भी काफी चिंता है, लोगों के मनों में कई सवाल हैं। मैं सोचता हूं कि इस वक्त हमारे यहां सबसे बड़ी परेशानी यही है। सारा देश इस वक्त एनआरसी, एनपीआर सीएए के पीछे पड़ा हुआ है इससे देश की समस्याएं बेरोजगारी की समस्याएं खत्म नहीं होगीं। नागरिकता साबित करनी पड़ेगी, क्यों? इससे किसका फायदा हो रहा है।’

स्वरा ने केजरीवाल की इस स्पीच को री-ट्वीट कर कहा- “मास्टर स्ट्रोक बहस। अरविंद केजरीवाल सर ने CAA-NRC-NPR को पॉइंटआउट किया और ये भी बताया कि कैसे तीनों एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। पूरा प्रोजेक्ट न सिर्फ एंटी मुस्लिम है बल्कि एंटी पीपल भी है।”

swara

एक यूजर ने लिखा, 'आ गई नगिन जहर उगलने', तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा 'पब्लिक का तो पता नहीं, लेकिन तुम्हारे खिलाफ जरूर है आंटी'। कुछ यूजर्स कहते दिखे- ‘कन्हैया को जेल भेजने का रास्ता साफ हो गया।’ तो कोई बोला- ‘तुम्हें इंटरव्यू वाली बेइज्जती अभी भी महसूस हो रही है ना?’ तो किसी ने कहा- ‘जिस केजरीवाल को 370 समझने मे देर न लगी उसे NRC और NPR समझने में 3 महीने लग गए। “B टीम”

यह खबर भी पढ़े:बिकिनी पहन श्रद्धा दास ने पूल के किनारे दिए बोल्ड पोज, तस्वीरें देख उड़ जायेंगे आपके होश

मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166

 



from Entertainment News https://ift.tt/2WhqRMY
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments