6 मार्च को इन फिल्मों का मचेगा डंका, नंबर 5 कर सकती है 90 करोड़ की ओपनिंग
नई दिल्ली । बॉक्स ऑफिस पर इस महीने की 6 तारीख को एक साथ छह फिल्में रिलीज होगी। ये सभी फ़िल्में अपनी अलग-अलग कहानी की वजह से काफी चर्चा में है। चलिए जानते हैं इन फिल्मों के बारें में ख़ास बातें...
- अहमद खान के निर्देशन में बनी एक्शन थ्रिलर फिल्म बागी 3 में टाइगर श्रॉफ, रितेश देशमुख, श्रद्धा कपूर और अंकिता लोखंडे मुख्य भूमिका में है। ये फिल्म पहले दिन 20 करोड़ रुपए की ओपेनिंग कर सकती है।
- करुणा कुमार के निर्देशन में बनी पालसा 1978 फिल्म में रक्षित, नक्षत्र, रघु कूंचे और विजय राम मुख्य भूमिका में है। ये तेलुगु फिल्म पहले दिन करीब 3 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है।
- सीबी सथ्यराज, समुथिरकनी, नटराजन जैसे साउथ के बेहतरीन सितारों से सजी तमिल एक्शन फिल्म वाल्टर अंबरसन के निर्देशन में बनी है। यह फिल्म पहले दिन करीब 2 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है।
- हार्दिक मेहता के निर्देशन और शाहरुख खान के निर्माण में बनी कॉमेडी ड्रामा फिल्म कामयाब में संजय मिश्रा और दीपक डोबरियाल की मुख्य भूमिका है। ये फिल्म पहले दिन 1 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है।
- संतोष रेड्डी के निर्माण में बनी ये साइकोलॉजिकल रोमांटिक थ्रिलर फिल्म शिवन में साई तेजा क्लवकोटा और तरुणी सिंह की मुख्य भूमिका है। यह फिल्म पहले दिन 1 से 2 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है।
- डैन स्कैनलोन के निर्देशन और कोरी रे के निर्माण में बनी ये कंप्यूटर एनिमेटेड फिल्म ऑनवर्ड में टॉम हॉलैंड, क्रिस प्रैट, जूलिया लुईस-ड्रेफस जैसे कई बड़े सितारों ने अपनी आवाज दी है। ये फिल्म पहले दिन 80 से 90 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है।
यह खबर भी पढ़े:अर्जुन और मलाइका लेट नाइट डिनर पर हुए स्पॉट, तस्वीरें वायरल
मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166
from Entertainment News https://ift.tt/3akqXam
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments