अंग्रेजी मीडियम ट्रेलर रिलीज से पहले इरफान खान का इमोशनल मेसेज, VIDEO देख आप भी रो पड़ेंगे

नई दिल्ली । बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान पिछले काफी समय से फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' को लेकर चर्चा में है। इस फिल्म का ट्रेलर आज यानि गुरुवार 13 फरवरी को रिलीज होगा। फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने से पहले इरफान खान ने एक बेहद इमोशनल मेसेज भी रिलीज किया है। इरफान का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। ऋतिक रोशन और वरुण धवन जैसे दिग्गज एक्टर इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं जिसमें इरफान फैन्स से इस फिल्म को देखने की अपील कर रहे हैं साथ ही ये बता रहे हैं कि वह अपनी बीमारी के चलते इस फिल्म का प्रमोशन नहीं कर पा रहे हैं।
इस वीडियो में इरफान खान के वॉइस ओवर के साथ आपको अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग के दौरान ली गई तस्वीरें दिखाई देती हैं, और बैकग्राउंड में सुनाई देती है भारत से लेकर अमेरिका तक अपने अभिनय की छाप छोड़ चुके दिग्गज अभिनेता इरफान खान की आवाज। इरफान वीडियो में कह रहे हैं, "हैलो भाइयों बहनों। नमस्कार। मैं इरफान खान। मैं आज आपके साथ हूं भी और नहीं भी। खैर। ये फिल्म अंग्रेजी मीडियम मेरे लिए बहुत खास है?"
This is so heartwarming . Irfan , my love and prayers are with you . U are amazing. And this one looks like a very very special film . Waiting for it . And like you said, waiting for you 🤗 https://t.co/q7xYjJuwBg
— Hrithik Roshan (@iHrithik) February 12, 2020
"यकीन मानिए मेरी दिली ख्वाहिश थी कि इस फिल्म को उतने ही प्यार से प्रमोट करूं जितने प्यार से हम लोगों ने इसे बनाया है। लेकिन मेरे शरीर के भीतर कुछ अनचाहे मेहमान बैठे हुए हैं। उनसे वार्तालाप चल रहा है। देखते हैं किस करवट ऊंट बैठता है। जैसा भी होगा आपको इत्तेला कर दी जाएगी।
Trailer drops tomorrow... #Irrfan, #KareenaKapoorKhan, #DimpleKapadia, #RadhikaMadan, #RanvirShorey, #KikuSharda and #DeepakDobriyal... First look poster of #AngreziMedium... Directed by Homi Adajania... Produced by Dinesh Vijan and Jio Studios... 20 March 2020 release. pic.twitter.com/gwZWy7xBrU
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 12, 2020
इरफान आगे कहते हैं कि 'सच मैं जब जिंदगी आपके हाथ में नींबू थमाती है ना तो शिकंजी बनाना मुश्किल हो जाता है। लेकिन लाइफ में आपके पास और चॉइस भी क्या है पॉजीटिव रहने के सिवा। हमने इस फिल्म को उसी पॉजीटिविटी से बनाया और उम्मीद है आपको ये फिल्म हंसाएगी, रुलाएगी और फिर हंसाएगी। ट्रेलर एंजॉय करें, फिल्म देखें और मेरा इंतजार करें....।'
हिंदी मीडियम के सीक्वल फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' के निर्देशक होमी अदजानिया और प्रोड्यूस कर रहे हैं दिनेश विजन। फिल्म में इरफान के साथ करीना कपूर खान, दीपक डोबरियाल, डिंपल कपाड़िया, रणवीर शौरी जैसे कलाकार होंगे।
यह खबर भी पढ़े:खेसारीलाल यादव की फिल्म ‘एक साजिश जाल’ का ट्रेलर रिलीज
यह खबर भी पढ़े:एक आदमी के जीवन के करीब 18 साल के पूरे संघर्ष की कहानी 'कागज', इस दिन होगी रिलीज
मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166
from Entertainment News https://ift.tt/2SF9h1P
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments