Responsive Ad

खेसारीलाल यादव की फिल्‍म ‘एक साजिश जाल’ का ट्रेलर रिलीज

नई दिल्ली । भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव, शुभी शर्मा एवं पूजा गांगुली स्‍टारर रेणु विजय फिल्‍म्‍स इंटरटेंमेंट (निशांत उज्‍जवल) और बुल्‍स इंटरटेंमेंट के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्‍म ‘एक साजिश जाल’ का ट्रेलर आउट होते ही वायरल हो गया है। फिल्‍म का ट्रेलर इंटर 10 म्‍यूजिक भोजपुरी के यू-ट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। फिल्‍म के ट्रेलर के अनुसार, फिल्‍म की कहानी प्रेम और पैसे के बीच की लाइन पर आधारित है।

Khesarilal Yadav

इसमें खेसारीलाल यादव को नवोदित अभिनेत्री पूजा गांगुली से प्रेम हो जाता है। लेकिन पैसे का जोर ऐसे चलता है कि पूजा खेसारी को छोड़ने को मजबूरी हो जाती है। ऐसे वक्‍त में खेसारी के पास शुभी शर्मा की इंट्री होती है, लेकिन एक सच्‍चे प्रेमी की तरह खेसारी, पूजा और उसके प्रेमी को मिलवाने की ठान लेता है। फिल्‍म का क्‍लाइमेक्‍स उत्‍सकुता करने वाला है। फिल्‍म में कई ऐसी चीजें हैं, जो दर्शकों को खूब पसंद आ सकती है। एक्‍शन, इमोशन, गाने और संवाद फिल्‍म की खूबसूरती है।

Khesarilal Yadav

फिल्‍म के प्रोड्यूसर बाबू त्‍यागी एवं संजय अग्रवाल, सह-निर्माता मनीष चतुर्वेदी और निर्देशक एम आई राज हैं। फिल्‍म में खेसारीलाल यादव, पूजा गांगुली और शुभी शर्मा के साथ मनीष चतुर्वेदी, अयाज खान, शमीम खान, दीपक सिन्‍हा, महेश आर्चाय, धामा वर्मा भी मुख्‍य भूमिका में हैं। फिल्म में काजल यादव का एक धमाकेदार आइटम सांग भी है।

यह खबर भी पढ़े:एक आदमी के जीवन के करीब 18 साल के पूरे संघर्ष की कहानी 'कागज', इस दिन होगी रिलीज

यह खबर भी पढ़े:आमिर खान के साथ डेब्यू कर सकते थे वरुण धवन, लेकिन पापा डेविड बने वजह...

मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166

 



from Entertainment News https://ift.tt/2HlakP6
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments