VIDEO: कसौटी जिंदगी की 2 में अब तक का सबसे बड़ा ट्विस्ट, प्रेरणा को मौत के घाट उतारेगा अनुराग
नई दिल्ली । टीवी का बहुचर्चित शो कसौटी जिंदगी की 2 में जल्द ही एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। शो में अनुराग प्रेरणा का खून करने वाला है। टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में एकता ने ये कंफर्म करते हुए कहा कि हां ऐसा होगा। इस शो में प्यार के डार्क साइड को दिखाया जाएगा। अनुराग और प्रेरणा छोटे पर्दे से सबसे ज्यादा पसंद की गई जोड़ियों में से हैं, लेकिन अब फैंस धोखा देखेंगे।
आने वाले एपिसोड में प्रेरणा को लेबर पेन होगा। अनुराग उसे हॉस्पिटल लेकर जाएगा। लेकिन शो में अचानक से ट्विस्ट आएगा कि अनुराग अपनी याददाश्त खो चुका है और उसे याद नहीं है कि प्रेरणा उसके बच्चे की मां बनने वाली है।
इस शो का प्रोमो भी सामने आया है। जिसमें अनुराग किसी वजह के चलते प्रेरणा से नाराज है और वह गुस्से में आकर ही ऐसा करेगा। प्रोमो में प्रेरणा अनुराग से कहती है कि ये ही होता है सच्चा प्यार, हम अलग हो जाते हैं और किस्मत फिर से हमें मिला देती है. तो अनुराग प्रेरणा से पूछता है कि प्यार करती हो मुझसे? तो प्रेरणा कहती हैं बहुत फिर अनुराग कहता है कि मर सकती हो मेरे लिए? तो प्रेरणा कहती है हां। तो फिर अनुराग प्रेरणा से कहता है कि मरो और उसे बिल्डिंग से धक्का दे देता है।
बता दें कि मेकर्स शो में लीप की प्लानिंग कर रहे हैं। इसी के साथ शो में नए और पुराने कैरेक्टर्स की एंट्री होगी। मिस्टर बजाज भी शो में वापसी करेंगे।
यह खबर भी पढ़े:स्वरा-दिव्या की फिल्म 'शीर कोरमा' का ट्रेलर रिलीज़, दो मुस्लिम लड़कियों के रिश्ते और मोहब्बत की कहानी
मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166
from Entertainment News https://ift.tt/2Tesd7X
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments