Responsive Ad

स्वरा-दिव्या की फिल्म शीर कोरमा का ट्रेलर रिलीज़, दो मुस्लिम लड़कियों के रिश्ते और मोहब्बत की कहानी

नई दिल्ली । स्वरा भास्कर और दिव्या दत्ता की फिल्म 'शीर कोरमा' का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है, ये फिल्म समलैंगिक रिश्तों पर ही आधारित है। ट्रेलर में स्वरा और दिव्या एक दूसरे से प्यार करते हैं, लेकिन दिव्या की मां यानी शबाना आज़मी उनके रिश्ते के खिलाफ है। वहीं सायरा का भाई और भाभी उनके साथ खड़े हैं।   

??? ?????

इस फिल्म में स्वरा का नाम सितारा है और दिव्या का नाम सायरा है। सायरा और सितारा 10 साल से रिलेशनशिप में है, लेकिन उनके रिश्ते को कोई स्वीकार नहीं करता है। फिल्म में इसी रिश्ते और मोहब्बत को समझाने के कोशिश की जाएगी। 

??? ?????

फराज़ आरिफ अंसारी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की प्रोड्सूयर हैं मरीजके डिसूजा। फिलहाल फिल्म की रिलीज़ डेट के बारे में अभी खुलासा नहीं हुआ है। 

??? ?????

इस फिल्म में शबाना आजमी, स्वरा भास्कर, दिव्या दत्ता और सुरेखा सिकरी भी अहम किरदार में है।  

यह खबर भी पढ़े:वीना मलिक के 'एफएचएम मैगजीन' के लिए न्यूड फोटोशूट ने सोशल मीडिया पर मचा दिया था तहलका

यह खबर भी पढ़े:श्वेता राठौड़ को मिला वर्ल्ड वुमेन अचीवर्स अवार्ड, देखें PICS

मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166

 



from Entertainment News https://ift.tt/390zcrP
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments