श्वेता राठौड़ को मिला वर्ल्ड वुमेन अचीवर्स अवार्ड, देखें PICS

नई दिल्ली । श्वेता राठौड़ को ईटी नाउ द्वारा हाल ही में प्रतिष्ठित वर्ल्ड वुमेन अचीवर्स अवार्ड 2020 से नवाजा गया है। श्वेता फिटनेस आइकॉन हैं जिन्होंने फिटनेस के प्रति युवाओं और समाज को प्रेरित करने के लिए खुद को समर्पित कर दिया है।

श्वेता राठौड़ ने कहा, “युवाओं को फिट रहने के लिए मैंने उन्हें काफी प्रेरित किया है। समाज के प्रति मेरे इस योगदान की वजह से मुझे इस अवॉर्ड के लिए चुना गया तो मुझे बेहद खुशी हो रही है क्योंकि मुझे लगता है कि फिटनेस हर इंडियन का मौलिक अधिकार है''।

श्वेता ऐसी पहली भारतीय महिला हैं जिन्होंने मिस वर्ल्ड फिटनेस फिजिक, मिस एशिया फिटनेस फिजिक का खिताब जीता है और फिटनेस फिजिक में मिस इंडिया टाइटल के साथ हैट्रिक बनाई है।

उलेखनीय है कि श्वेता राठौड़ एक एनजीओ ‘गॉड्स ब्यूटीफुल चाइल्ड’ भी चलाती है। यह एनजीओ विशेष रूप से वंचित बच्चों को उनके विकास और महिला सशक्तीकरण के लिए प्रोत्साहित करती है। एक तरह से श्वेता राठौड़ एक इंस्पायरिंग फिटनेस आइकॉन हैं, जो आज के युथ को फिट रहने का मंत्र देती रहती हैं।
यह खबर भी पढ़े:ऐश्वर्या के फैंस के लिए खुशखबरी, इस पीरियड ड्रामा फिल्म में होगा अब तक सबसे दमदार किरदार
मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166
from Entertainment News https://ift.tt/2Teeiid
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments