Responsive Ad

वीना मलिक के एफएचएम मैगजीन के लिए न्यूड फोटोशूट ने सोशल मीडिया पर मचा दिया था तहलका

नई दिल्ली । पाकिस्तानी मॉडल और एक्ट्रेस वीना मलिक का आज 36वां जन्मदिन है। उनका जन्म 26 फ़रवरी 1984 को रावलपिंडी पंजाब पाकिस्तान में हुआ था।  उनके पिता का नाम मोहम्मद अली मलिक और मां का नाम ज़ीनत मलिक है।  

???? ????

उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर टीवी प्रस्तोता से की थी। वर्ष 2003 में फिल्म पिंड दी कुड़ी से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। इसके बाद वह पाकिस्तानी शार्ट फिल्म में भी नजर आई। 

???? ????

वीना ने पाकिस्तानी की कई फ़िल्मी में काम किया लेकिन पहचान उन्हें हिंदी जगत्र के छोटे पर्दे बिग बॉस से मिली थी। इस शो में उनकी और अस्मित की करीबियोँ ने मीडिया में काफी सुर्खिया बटोरी थी।  

???? ????

वीना मलिक 'एफएचएम मैगजीन' के लिए किए गए अपने न्यूड फोटोशूट की वजह से भी काफी चर्चा में रही थी। वीना की इस न्यूड फोटोशूट ने तब काफी हंगामा मचाया था। 

???? ????

इसके बाद साल 2012 में  बॉलीवुड डेब्यू फिल्म गली गली में चोर के आइटम सांग से किया था। उसके बाद वह फिल्म तेरे नाल लव हो गया के आइटम गीत में भी नजर आई थी। 

???? ????

वीना मलिक की शादी बिजनेसमैन असद बशीर खान खत्तक से हुई हैं।  उनके एक बेटा अबराम मलिक और बेटी अमाल अशद खान है।  

यह खबर भी पढ़े:श्वेता राठौड़ को मिला वर्ल्ड वुमेन अचीवर्स अवार्ड, देखें PICS

यह खबर भी पढ़े:ऐश्वर्या के फैंस के लिए खुशखबरी, इस पीरियड ड्रामा फिल्म में होगा अब तक सबसे दमदार किरदार

मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166

 



from Entertainment News https://ift.tt/2wImQGl
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments