Oscars 2020 में शामिल नहीं हुई प्रियंका चोपड़ा, शेयर की ऑस्कर अवार्ड्स की पुरानी तस्वीर

नई दिल्ली।लॉस एंजेलेस शहर के डॉल्बी थियेटर ( Los Angles at the Dolby Theatre) में दुनिया का सबसे बड़ा फिल्मी अवॉर्ड शो ऑस्कर अवॉर्ड्स (Oscars 2020) शूरू हो चुका है। 92वें ऑस्कर अवॉर्ड्स (92nd Academy Awards ) में 'जोकर' के एक्टर जॉकिन फोनिक्स ने जीता बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड मिला है। इन सब के बीच बॉलीवुड की देशी गर्ल ने Oscars 2020 के लिए एक पोस्ट शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
'Joker' के एक्टर Joaquin Phoenix ने जीता बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड
इसके अलावा प्रियंका (Priyanka Chopra) ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर भी साझा की है। देसी गर्ल की ये तस्वीर 2017 के ऑस्कर की हैं। इस तस्वीर में प्रियंका व्हाइट कलर का गाउन में बेहद प्यारी नजर आ रही है। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- ये है मेरे पिछले Oscars की तस्वीर, आपका पसंदीदा कौन सा था? । प्रियंका की ये तस्वीर लोग जमकर शेयर कर रहे हैं साथ ही ढेरों कमेंट भी आ रहे हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Hm5pxH
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments