Box Office: इस शुक्रवार को रिलीज हुई शुभ मंगल ज्यादा सावधान और भूत का क्या रहा हाल, जानें कलेक्शन
नई दिल्ली । आयुष्मान खुराना की फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' और विक्की कौशल की 'भूत पार्ट वन: द हॉन्टेड शिप' को रिलीज हुए छह दिन हो गए है। अब इन दोनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर हाल बेहाल हो गया है। अब साफ़ नजर आ रहा हैं कि दर्शकों को ये दोनों फिल्में सिनेमाघरों तक खींचने में सफल नहीं रहीं।
आयुष्मान की 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' की बात करें तो फिल्म ने छठे दिन 2.60 और 2.65 करोड़ के आसपास कमाई की। इस फिल्म ने पहले दिन 9.55 करोड़, दूसरे दिन 11.08 करोड़, तीसरे दिन 12.03 करोड़ ,चौथे दिन 3.87 करोड़ और पांचवें दिन 3.07 करोड़ का कलेक्शन किया। ऐसे में फिल्म का कुल कलेक्शन 42.2 करोड़ हो चुका है।
'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' का बजट 50 करोड़ है। भारत में 2500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है।
वही फिल्म 'भूत' की बात करें तो छठे दिन ये फिल्म महज 1.60 से 1.65 करोड़ का कलेक्शन जुटा पाई। इस फिल्म ने पहले दिन 5.10, दूसरे दिन 5.52, तीसरे दिन 5.74 और चौथे दिन 2.32 करोड़ और पांचवें दिन 2.10 करोड़ का कलेक्शन किया। ये फिल्म अभी तक 22.88 का कलेक्शन जुटा पाई है।
'भूत' फिल्म का बजट 30 करोड़ है। 'भूत' को भारत में 2000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है।
यह खबर भी पढ़े:कामयाब के प्रमोशन में संजय ने सुनाई अपनी दर्दभरी कहानी, बोलें- अगर रोहित मुझे नहीं खोजते तो आज...
मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166
from Entertainment News https://ift.tt/2I1y2QO
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments