Responsive Ad

नेहा से ब्रेकअप पर क्या बोल गए कोहली, कक्‍कड़ बोलीं- मैंने मुंह खोला तो तुम्‍हारी मां, पिता और बहन...

नई दिल्ली । सिंगर नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली की लव स्टोरी काफी सुर्ख़ियों में रही थी। दोनों को कई बार एकसाथ देखा गया था। लेकिन अब दोनों के बीच ब्रेकअप हो चुका है। वही अब ये दोनों एक बार फिर चर्चा में बने हुए है।   

??????

हाल ही में हिमांश कोहली ने नेहा संग ब्रेकअप पर अपनी फीलिंग्स बयां की हैं। बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में जब हिमांश से नेहा कक्कड़ संग ब्रेकअप के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- ''मेरी तरफ से ये बुरा ब्रेकअप नहीं था, लेकिन जब अटकलें शुरू हुईं तो चीजें खराब होती चली गईं। ये मेरी जिंदगी का सबसे बुरा फेज था। अब चीजें ठीक हो गई हैं। लेकिन एक दौर ऐसा आया था जब पूरी दुनिया सोशल मीडिया पर मुझे गालियां दे रही थी''। 

??????

उन्‍होंने आगे कहा, 'कोई असली कहानी नहीं जानना चाहता था और हर किसी ने बस मुझे विलेन मान लिया था। ये सब बहुत परेशान करने वाला था क्‍योंकि मैंने किसी से कुछ नहीं कहा था और लोग सिर्फ उसके पोस्‍ट के आधार पर अपनी-अपनी राय बनाए जा रहे थे। मैं भी रोना चाहता था, लेकिन मुझे हिम्‍मत दिखानी पड़ी। आखिरकार हम भी तो इंसान हैं'। 

??????

वहीं नेहा कक्‍कड़ ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्‍ट शेयर किया है। इसमें उन्‍होंने हिमांश कोहली का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा और उन्‍हें चेतावनी तक दे डाली। उन्‍होंने कहा कि मुझसे दूर रहो वरना तुम्‍हारे परिवार को एक्‍सपोज कर दूंगी। जो लोग भी बुरा बोलते हैं मेरे बारे में वे कुछ भी नहीं हैं। लेकिन वे फेक और जलने वाले हैं। वे लोग खबरों में आने के लिए मेरा नाम इस्‍तेमाल करते हैं। पहले भी यूज किया। मेरे पीछे से भी इस्‍तेमाल कर रहे हैं। अपने काम की वजह से फेमस हो, मेरी वजह से नहीं'। 

??????

नेहा ने कहा, 'अगर मैंने अपना मुंह खोला तो तुम्‍हारी मां, पिता और बहन की भी हरकतें सामने ला दूंगी। उन्‍होंने जो भी मेरे साथ किया और जो भी मुझे कहा। दुनिया के सामने मुझे विलेन बनाने और खुद को बेचारा साबित करने की भी हिम्‍मत ना करो। यह चेतावनी है। मुझसे और मेरे नाम से दूर रहो'। 

यह खबर भी पढ़े:बागी 3 में फिल्माया जायेगा बप्पी लहरी का ये सुपरहिट सॉन्ग, इस तारीख को होगा रिलीज

यह खबर भी पढ़े:2020 में डब्बू रत्नानी ने लॉन्च किया कैलेंडर, भूमि, कियारा और सनी ने कराया टॉपलेस फोटोशूट

मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166

 



from Entertainment News https://ift.tt/38RL92I
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments