Responsive Ad

83 का नया पोस्टर रिलीज, कपिल बने रणवीर और रोमी के किरदार में दिखी दीपिका

नई दिल्ली । बॉलीवुड फिल्म '83' काफी दिनों से चर्चा में है। अब इस फिल्म का एक नया पोस्ट सामने आया है। दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टा पर 83 से अपना लुक शेयर किया है। फोटो में रणवीर सिंह कपिल देव और दीपिका उनकी पत्नी रोमी भाटिया के रोल में दिख रही हैं।  

83

इस तस्वीर में दीपिका शॉर्ट हेयर, हाईनेक टॉप में रणवीर सिंह का हाथ थामे हुए दिख रही हैं। फोटो में दोनों की केमिस्ट्री देखते ही बनती है। अपने रोल के बारे में दीपिका पादुकोण ने कहा- ''खेल के इतिहास से सबसे प्रतिष्ठित क्षणों में से एक फिल्म में एक छोटा लेकिन महत्वपूर्ण हिस्सा निभाना सम्मान की बात है। एक पति के पेशेवर और व्यक्तिगत आकांक्षाओं की सफलता में पत्नी कितनी अहम भूमिका निभाती है ये मैंने मेरी मां में बेहद करीब से देखा है और मेरे लिए कई मायनों में 83 हर महिला को समर्पित है जो अपने पति के सपने को अपने सपनों से पहले रखती है''। 

83

फिल्म के निर्देशक कबीर खान इस बारे में कहते हैं, 'मैंने हमेशा दीपिका को एक अभूतपूर्व अभिनेत्री के रूप में सोचा है और जब मैं रोमी देव की भूमिका के लिए कास्टिंग के बारे में सोच रहा था, तो मेरे दिमाग में केवल उन्ही का नाम आया। रोमी के पास बहुत ही आकर्षक और सकारात्मक ऊर्जा है और दीपिका ने पूर्णता के साथ इसे निभाया है। रणवीर के साथ उनकी केमिस्ट्री, कपिल देव और रोमी के रिश्ते को दर्शाने में भी बहुत मदद करेगी। मुझे खुशी है कि दीपिका हमारे 83 के सफर का एक अभिन्न हिस्सा बन रही हैं।'

83

कबीर खान की फिल्म '83’ भारत द्वारा 1983 में जीते गए क्रिकेट वर्ल्ड कप पर आधारित है। '83 को 10 अप्रैल 2020 को रिलीज किया जायेगा।

83

यह खबर भी पढ़े:5वें दिन Love Aaj Kal की रफ्तार हुई धीमी, कलेक्शन पहुंचा इतने करोड़

यह खबर भी पढ़े:2020 में डब्बू रत्नानी ने लॉन्च किया कैलेंडर, भूमि, कियारा और सनी ने कराया टॉपलेस फोटोशूट

मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166

 



from Entertainment News https://ift.tt/2SV4Fou
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments