आमिर खान के साथ डेब्यू कर सकते थे वरुण धवन, लेकिन पापा डेविड बने वजह...

नई दिल्ली । डेविड धवन के पुत्र वरुण धवन ने फिल्म ‘स्टू़डेंट ऑफ दि इयर’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। वरुण इस फिल्म से पहले भी अपने डेब्यू की कोशिशें करते रहे थे और उन्होंने बताया कि वह अपने पिता की वजह से अपनी पहली ही फिल्म में आमिर खान के साथ काम करने का मौका चूक गए थे।
वरुण धवन ने कहा, “मैंने फिल्म धोबी घाट और ‘लाइफ ऑफ पाई’ जैसी फिल्मों के लिए ऑडिशन दिया था और उस समय मेरे पिता को पता नहीं था कि मैं ऑडिशन के लिए जा रहा हूं।
आमिर सर ने मेरा ऑडिशन देखा था और उन्होंने मेरे पिता को फोन किया था। मुझे लगता है कि मैं रिजेक्ट नहीं हुआ था लेकिन मेरे पापा ने सुनिश्चित किया था कि मैं उन रोल्स के लिए रिजेक्ट हो जाऊं क्योंकि उन्होंने कहा था कि मैं अभी तैयार नहीं हूं। मुझे नहीं लगता कि आप अपनी पहली फिल्म चुनते हैं।
फिल्म आपको चुनती है। मैं उस समय रोल्स की तलाश में था। अर्जुन इश्कजादे कर चुका था और फिर अचानक मुझे ‘स्टूडेंट ऑफ दि इयर’ में काम करने का मौका मिल गया था। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे उस स्तर का लॉन्च कभी मिलेगा।”
गौरतलब है कि फिल्म धोबी घाट में आमिर खान और प्रतीक बब्बर जैसे सितारे नजर आए थे। इसके अलावा हॉलीवुड फिल्म लाइफ ऑफ पाई में इरफान खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
यह खबर भी पढ़े:मॉडल काइली जेनर ने पार की बोल्डनेस की सारी हदें, देखें PICS कुणाल कामरा के सामने
यह खबर भी पढ़े:न्यूज एंकर अर्णब लैपटॉप में क्या देख रहे थे? अदनान सामी ने बताई सच्चाई
मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166
from Entertainment News https://ift.tt/2SlIgBs
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments