अमिताभ को किसी फिल्म में कास्ट करना बेहद मुश्किल : बाल्की

नई दिल्ली । बॉलीवुड निर्देशक आर बाल्की ने अमिताभ बच्चन को लेकर ‘चीनी कम’, ‘पा’ और ‘शमिताभ’ बनायी है लेकिन फिर भी उनका कहना है कि अमिताभ को किसी फिल्म में कास्ट करना बहुत मुश्किल है।
बाल्की ने बताया कि आप आखिरी वक्त तक ये कह नहीं सकते कि वह फिल्म साइन करेंगे या नहीं। बाल्की ने अपनी फिल्म शमिताभ के बारे में कहा, “ ऐसा लगता है कि वो कल ही फ्लॉप हुई थी। बात हमेशा ये नहीं होती है कि कोई फिल्म चलेगी या नहीं, कई बार बात ये होती है कि आपको उस सफर के बारे में क्या याद रह जाता है। शमिताभ कुछ ऐसा था जो पहले किसी ने नहीं किया था।”
आर बाल्की ने कहा,“ हो सकता है कि हम गलत हो गए लेकिन हम अब भी उस अनुभव को याद करते हैं। ये हिंदी सिनेमा की सबसे महान आवाज के लिए एक सम्मान था, और वो आवाज मिस्टर बच्चन की है। मुझे दुख है कि हमने जिस ट्रिब्यूट के साथ फिल्म बनाई थी वैसे ये चली नहीं।”
यह खबर भी पढ़े:50-70 के दशक में प्राण ने खलनायकी की दुनिया में बनाई खास पहचान, डॉन में अमिताभ से ज्यादा मिली थी रकम
यह खबर भी पढ़े:हाई स्लिट ड्रेस की वजह से ट्रोल हुई नुशरत, अब ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब
मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166
from Entertainment News https://ift.tt/2UMEjY9
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments