कामयाब के प्रमोशन में संजय ने सुनाई अपनी दर्दभरी कहानी, बोलें- अगर रोहित मुझे नहीं खोजते तो आज...
नई दिल्ली । बॉलीवुड फिल्मों में अपनी कॉमेडी से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने वाले अभिनेता संजय मिश्रा इन दिनों अपनी फिल्म कामियाबी को लेकर चर्चा में है। रेड चिलीज एंटरटेनमेंट भारत के दर्शकों के लिए 'कामायाब' पेश के लिए पूरी तरह तैयार है। फिल्म में संजय मिश्रा के साथ दीपक डोबरियाल, सारिका सिंह और ईशा तलवार जैसे प्रतिभाशाली कलाकार भी है। यह नवोदित निर्देशक हार्दिक मेहता द्वारा निर्देशित है। गौरी खान, मनीष मुंद्रा और गौरव वर्मा द्वारा निर्मित 'कामायाब' 6 मार्च 2020 को रिलीज होने के लिए तैयार है।
संजय मिश्रा ने हाल ही में अपनी इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान अपने स्ट्रग्ल के पलों को याद किया। उन्होंने कहा, 'किक, बागी, दिलवाले, गोलमाल जैसी फिल्मो में काम करने के बाद एक समय ऐसा भी था जब मुझे काम मिलना बंद हो चुका था।फिल्म गोलमाल के बाद मैं काफी बीमार पड़ गया था उस समय मेरे पिता ने मेरी उकाफी रेख-देख की थी महीनो अपनी बीमारी से जुझने और पिता की सेवा के बाद जब ठीक हुआ तो 15 दिन बाद ही पिता की मौत हो गयी थी जिसके बाद संजय पूरी तरह टूट गये थे।
बाद में जब उन्हें अपने करियर के लिए मुंबई जाना था वो ऋषिकेश चले गये और एक ढाबे पर काम करने लगे। एक समय रोहित शेट्टी को उनकी फिल्म 'ऑल द बेस्ट के लिए संजय की अचानक याद आई जैसे तैसे उन्होनें संजय को खोज निकाला और वही समय था जब संजय की फिर से बॉलीवुड में वापसी हुई।
संजय मिश्रा हर साल करीब 6 से 7 फिल्मों में काम कर लेते है। कहा जा सकता है कि यदि उस समय रोहित शेट्टी ने संजय को याद नहीं किया होता तो उनकी जिंदगी कुछ और होती। फिल्म कामियाब की बात करें तो ये फिल्म ऐसे एक्टर पर आधारित है 499 फिल्मों में काम कर चुका है और 500वीं फिल्म में एक दमदार रोल की तलाश करता है। एक करैक्टर आर्टिस्ट के सफ़र को दिखा रही है।
यह खबर भी पढ़े:इस सोशल मीडिया स्टार ने हॉटनेस की सभी हदें की पार, फोटो देख मचल जाएगा आपका भी मन
मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166
from Entertainment News https://ift.tt/2Pwew3g
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments