गायक मीका सिंह की मैनेजर सौम्या ने की आत्महत्या, पुलिस ने शुरु की जांच
नई दिल्ली । बॉलीवुड फिल्मों के गायक मीका सिंह की मैनेजर ने मुंबई के अंधेरी में नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। वर्सोवा पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक राघवेंद्र ठाकुर ने बताया कि सौम्या खान मीका सिंह के अंधेरी स्थित चार मंजिला बंगले की पहली मंजिल के स्टूडियो में रहती थी। हमें इस मामले में किसी साजिश की आशंका नजर नहीं आती है और दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चला है। सौम्या ने कोई सुसाइट नोट भी नहीं छोड़ा है, जिस कारण पुलिस सभी संभावित कारणों को लेकर जांच कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सौम्या का शव उनके घर पंजाब ले जाया गया, जहां उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है। सौम्या के माता-पिता नहीं हैं, दादा-दादी पंजाब में रहते हैं। सौम्या मुंबई में मीका सिंह के स्टूडियो में ही रहती थी। सौम्या की मौत के बारे उनके पति जोहेब खान और सिंगर मीका सिंह दोनों ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी किया।
यह खबर भी पढ़े:अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्वीट कर आयुष्मान खुराना की फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' की तारीफ
मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166
from Entertainment News https://ift.tt/3bSjSzn
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments