Responsive Ad

इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में हुआ बड़ा बदलाव, देखें टॉप 10 शोज की List

नई दिल्ली । इस हफ्ते टीवी शो की टीआरपी लिस्ट सामने आ गयी है। इस लिस्ट में बिग बॉस 13 के बाद टीआरपी में गिरावट जरूर आई है। इस शो के अब लिस्ट से आउट होने के बाद कपिल शर्मा ने लिस्ट में अपनी धाक जमा ली है। 

?????? ?????

नंबर वन पर 'कुंडली भाग्य' सीरियल रहा है जो कि पहले भी अपने इसी स्थान पर था।

?????? ?????

दूसरे स्थान पर एकता कपूर का मशहूर सीरियल 'नागिन: भाग्य का जहरीला खेल' है।

?????? ?????

तीसरे स्थान पर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' सीरियल ने एंट्री ली है। 

?????? ?????

चौथे नंबर पर 'कुमकुम भाग्य' सीरियल है। 

?????? ?????

पांचवें नंबर 'छोटी सरदारनी' है। 

?????? ?????

छठे नंबर पर 'बिग बॉस 13' है।

?????? ?????

सातवें नंबर पर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो है। 

?????? ?????

आठवें नंबर पर 'द कपिल शर्मा' शो है। 

?????? ?????

नौंवे नंबर पर 'इंडियन आइडल सीजन 11' है। 

?????? ?????

दसवें नंबर पर 'ये रिश्ते हैं प्यार के' सीरियल है।

यह खबर भी पढ़े:गायक मीका सिंह की मैनेजर सौम्या ने की आत्महत्या, पुलिस ने शुरु की जांच

यह खबर भी पढ़े:अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्वीट कर आयुष्मान खुराना की फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' की तारीफ

मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166

 



from Entertainment News https://ift.tt/39VcOQw
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments