Responsive Ad

आमिर के बयान पर आया अदनान का जवाब, बोलें- मुस्लिम होने के नाते में भारत में सुरक्षित महसूस करता हूं

नई दिल्ली । गायक अदनान सामी काफी दिनों से सामजिक मुद्दों पर काफी खुलकर  है। हाल ही में उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि एक मुस्लिम के तौर पर वह भारत में अपने आपको सुरक्षित महसूस करते हैं।  बता दें कि अदनान इंडिया फाउंडेशन की ओर से आयोजित 'आइडियाज कॉन्क्लेव' में शामिल हुए थे। यहां आमिर खान के एक पुराने बयान को लेकर सामी से सवाल किया गया। 

adnaam

अदनान से पूछा गया कि क्या वो भारत में खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं और सीएए पर उनकी क्या राय है। अदनान ने कहा, 'नागरिकरता संसोधन कानून उन लोगों के लिए है जो भारत में नागरिकता चाहते हैं, ये भारतीयों के लिए नहीं है। मुस्लिम होने के नाते में भारत में सुरक्षित महसूस करता हूं।' 

adnaam

इसके साथ ही आमिर खान के बयान 'वे भारत में असुरक्षित महसूस करते हैं' पर अदनान सामी ने कहा एक मुसलमान होने के नाते, मैं भारत में सुरक्षित महसूस करता हूं। यह भारत में असुरक्षित महसूस करने वाले हर व्यक्ति के प्रश्न का उत्तर है।'

adnaam

आपको बता दें कि आमिर खान ने कहा था, 'मैं कई घटनाओं से चिंतित हुआ हूं। मैं जब घर पर किरण के साथ बात करता हूं, वह कहती हैं कि ‘क्या हमें भारत से बाहर चले जाना चाहिए?’ किरण का यह बयान देना एक दुखद एवं बड़ा बयान है। उन्हें अपने बच्चे की चिंता है। उन्हें भय है कि हमारे आसपास कैसा माहौल होगा। उन्हें प्रतिदिन समाचारपत्र खोलने में डर लगता है। यह बेचैनी बढ़ने की भावना का संकेत है, चिंता के अलावा निराशा बढ़ रही है। आप महसूस करते हैं कि यह क्यों हो रहा है, आप कमजोर महसूस करते हैं। मेरे भीतर यही भावना है।'

यह खबर भी पढ़े:स्कूल में टाइगर का श्रद्धा पर बहुत बड़ा था क्रश, बोलें- वह हॉल से गुजरती थीं तो उसके बाल...

मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166

 



from Entertainment News https://ift.tt/2I4cnHP
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments