बिग बॉस को फिक्स्ड बताने पर सिद्धार्थ शुक्ला बोले- दुख होता है जब कोई ऐसा कहता है, मेहनत से जीती ट्राफी
मुम्बई से किरण जैन.सिद्धार्थ शुक्ला के बिग बॉस 13 विनर बनने के बाद सेसोशल मीडिया पर कुछ लोग शो मेकर्स पर पक्षपात करने और शो के फिक्स्ड होनेका आरोप लगा रहे हैं। ऐसे में खुद सिद्धार्थ ने सामने आकर इन आरोपों का जवाब दिया है। सिद्धार्थ ने फिक्सिंग पर गुस्सा होते हुए कहा - 'बहुत दुःख होता है जब कुछ लोग कहते हैं कि ये शो फिक्स्ड था। ऐसा बिलकुल नहीं है। हम सभी ने इसमें बहुत मेहनत की है और ये ट्रॉफी मेरी मेहनत का फल हैं।'
सिद्धार्थ शुक्ला ने आगे कहा-
सलमान को सीरियसली लियासलमान के साथ इंटरेक्शन का अनुभव बहुत ही अच्छा रहा। शो के दौरान उन्होंने मुझे बहुत समझाया और उनकी बातों को मैंने बहुत ही सीरियसली लिया था। इतना बड़ा व्यक्ति अगर आपको इतना वक्त दे रहा है तो वो वह बहुत बड़ी बात होती है।
बच्चे जैसी है शहनाज
शहनाज मेरी बहुत अच्छी दोस्त हैं और उसके साथ की जर्नी हमेशा यादगार रहेगी। हम दोनों जरूर टच में रहेंगे। फिलहाल इस बारे में ज्यादा नहीं बता पाऊंगा। शहनाज इस पूरे सफर में बहुत अच्छे से रही। वो जैसी मेरे साथ थीं मैं भी उनके साथ वैसा ही था। मेरे लिए वो एक बच्चे जैसी हैं। जब भी उनसे बात करता था तो मुझे बहुत कम्फर्टेबल फील होता था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bLA05o
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments