दिग्गज अभिनेत्री किशोरी बलाल का निधन, स्वदेस में शाहरुख की मां का निभाया था किरदार

नई दिल्ली । बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज अभिनेत्री किशोरी बलाल का निधन हो गया हैै। किशोरी बलाल लंबे समय से बीमार चल रही थीं। उन्होंने बेंगलुरु के अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली। उनकी निधन की जानकारी बॉलीवुड के निर्माता-निर्देशक आशुतोष गोवारिकर ने दी है।
आशुतोष गोवारिकर ने किशोरी बलाल की फोटोज शेयर करते हुए लिखा, 'किशोरी बलाल जी के निधन की खबर से बहुत दुखी हूं। किशोरी जी, आप अपने दयालु, गर्मजोशी और प्रेम से लबरेज़ व्यक्तित्व के लिए याद की जाएंगी। स्वदेस में आपकी कावेरी अम्मी वाली परफॉर्मेंस याद रहेगी। आप बहुत याद आएंगी।'
HEARTBROKEN! 😥
— Ashutosh Gowariker (@AshGowariker) February 18, 2020
Terribly sad about the passing away of #KishoriBallal ji!!
Kishori ji... you will be remembered for your generously kind, warm and affable persona!
And your unforgettable performance as #Kaveriamma in #Swades !!
You will surely be missed!! 🙇♂️ pic.twitter.com/DIAlnhLOgu
किशोरी बलाल को अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म स्वदेस में उनकी कावेरी अम्मा के किरदार के लिए जाना जाता है। हिंदी सिनेमा में उन्होंने स्वदेस के अलावा अय्या और लफंगे परिंदे में भी काम किया था।
किशोरी बलाल ने साल 1960 में अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों के अलावा कई रीजनल फिल्मों में काम किया है।
यह खबर भी पढ़े:बागी 3 में फिल्माया जायेगा बप्पी लहरी का ये सुपरहिट सॉन्ग, इस तारीख को होगा रिलीज
मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166
from Entertainment News https://ift.tt/37DzGTf
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments