Responsive Ad

बागी 3 में फिल्माया जायेगा बप्पी लहरी का ये सुपरहिट सॉन्ग, इस तारीख को होगा रिलीज

नई दिल्ली । टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की एक्शन बेस्ड फिल्म बागी 3 का दमदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है। यह फिल्म अगले महीने 6 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म के मेकर्स के द्वारा जारी की गई ताजा जानकारी के मुताबिक इस फिल्म में बप्पी लहरी का एक गाना शामिल किया जाएगा। 

baaghi 3

खबरों के मुताबिक बप्पी लहरी के गाने 'एक आंख मारूं' को इस फिल्म के लिए रीमेक किया गया है और इसे फिल्म में 'भंकस' टाइटल के साथ लॉन्च किया जाएगा। इस   गाने को 19 फरवरी को रिलीज किया जाएगा। 

baaghi 3

आपको बता दें कि बप्पी का ये ऑरिजनल ट्रैक जितेंद्र और श्रीदेवी पर फिल्माया गया था। इसे फिल्म तोहफा के लिए शूट किया गया था। ये गाना उस दौर के सुपरहिट गानों में से एक था। बागी 3 में इस रीमेक के अलावा फिल्म दस का टाइटल ट्रैक दस बहाने भी शामिल किया जा चुका है जो कि काफी पॉपुलर हुआ है। 

बागी 3 नाडियाडवाला ग्रैंडसन द्वारा निर्मित और अहमद खान द्वारा निर्देशित है। इस फिल्म में इस बार एक्शन पहले से भी अधिक ज़्यादा व बेहतर होने वाला है और दर्शक बेसब्री से फिल्म की रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे है।

यह खबर भी पढ़े:2020 में डब्बू रत्नानी ने लॉन्च किया कैलेंडर, भूमि, कियारा और सनी ने कराया टॉपलेस फोटोशूट

मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166

 



from Entertainment News https://ift.tt/3bQYfzt
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments