Responsive Ad

हनुमान चालीसा पर सोनम और चेतन में जबरदस्त भिड़त, एक्ट्रेस बोलीं- मैं हिंदू भी हूं और लिबरल भी

नई दिल्ली । दिल्ली विधानसभा चुनाव का नतीजा सामने आ चुका है। इस बार भी अरविंद केजरीवाल ने तीसरी बार जीत दर्ज की है। वहीं इस जीत के बाद से भगवान हनुमान ने सोशल मीडिया पर दस्तक जरूर दे दी है। इसी बीच राइटर चेतन भगत  ने हनुमान जी को लेकर सियासत में डुबकी लगा ली है। 

???? ????

चेतन भगत ने ट्वीट कर कहा है कि, 'आम आदमी पार्टी हर बार 'लिबरल परीक्षा' नहीं देती है। आम आदमी पार्टी शुरुआत में लिबरल जरूर थी लेकिन वो भी हर बार ये अग्निपरीक्षा नहीं दे सकती। उनके नेता तो अब हनुमान चालीसा पढ़ते हैं। अब कोई भी लिबरल इंसान तो इसे सही नहीं कह सकता। लेकिन फिर भी वो जीत गए। इसका मतलब साफ है कि अगर वो इन लिबरल लोगों की बात मान लेते तो ये चुनाव नहीं जीत पाते'। 

???? ????

इस ट्वीट के बाद एक्ट्रेस सोनम कपूर ने अपने अपने पति आनंद अहूजा का जिक्र करते हुए चेतन को करारा जवाब दिया है। उन्होंने ट्वीट किया है, 'चेतन मेरे पति हर दिन हनुमान चालीसा पढ़ते हैं। आपका विश्वास ये तय नहीं कर सकता कि आपका राजनीतिक झुकाव किस तरफ होगा। मुझे ना तो ये लॉजिक समझ आया है और ना ही आपका ट्वीट। मैं हिंदू धर्म में भी मानती हूं और अपने आप को लिबरल भी कहती हूं'।

???? ????

सोनम कपूर के ट्वीट के बाद चेतन भगत ने फिर एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'ये बहुत अच्छी बात है सोनम। आप बिल्कुल लिबरल हैं। लेकिन फिर भी कुछ ऐसे लिबरल हैं जिन्हें लगता है कि राजनीति में किसी धर्म की तरफ झुकाव होना गलत बात है। वही लोग इस चीज का भी विरोध करते हैं'।

यह खबर भी पढ़े:अभिनेता शाहबाज खान पर लड़की ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप, FIR दर्ज

यह खबर भी पढ़े:आदर जैन संग तारा सुतरिया के अफेयर को लेकर मां रीमा ने कही ये बड़ी बात

मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166

 



from Entertainment News https://ift.tt/3brVtjM
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments