करीना कपूर की भाभी बनने को तैयार तारा सुतारिया, कपूर परिवार ने किया कंफर्म!

नई दिल्ली | कपूर परिवार में कुछ दिनों पहले शादी का माहौल देखने को मिल रहा था। अब लगता है कि एक बार फिर से ये नजा़रा देखने को मिल सकता है। करीना कपूर (Kareena Kapoor) के कज़िन भाई अरमान जैन (Armaan Jain) और अनीसा मल्होत्रा की शादी और रिसेप्शन में बॉलीवुड जगत के कई सेलिब्रिटीज़ पहुंचे थे। कपूर परिवार की इस शादी के कई फोटो और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर छाए रहे। अब एक फोटो ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है। ये तो आप जानते ही हैं कि अरमान जैन की शादी में तारा सुतारिया (Tara Sutaria) भी पहुंची थीं जो आदर जैन की गर्लफ्रेंड हैं और अब लगता है कि जल्द ही बहू भी बन सकती हैं।
बता दें कि रिद्धिमा कपूर ऋषि कपूर की बेटी हैं यानी की रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की बहन हैं। तारा सुतारिया (Tara Sutaria) ने साल 2019 में अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है। फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में दर्शकों ने उन्हें जितना ज्यादा पसंद किया उससे कहीं ज्यादा उन्हें फिल्म मरजावां में पसंद किया गया। सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) के अपोजिट उन्होंने एक गूंगी लड़की का किरदार निभाकर अपने फेस एक्सप्रेशेन्स से दर्शकों का दिल जीत लिया। अब वो जल्द ही फिल्म तड़प में दिखाई देंगी। इसमें उनके अपोजिट सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी के नज़र आएंगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/31HCY6B
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments