रामायण में राम का किरदार निभाने के बाद खत्म हो गया अरुण गोविल का करियर, जानिए वजह
नई दिल्ली । 80 के दशक का सबसे मशहूर धारावाहिक 'रामायण' तो आपको याद हो होगा। यह सीरियल उस समय काफी पसंद किया गया था। लेकिन इसमें भगवान राम का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल ने एक बड़ा खुलासा किया है। जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाओगे।
यह खबर भी पढ़े:करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म ‘तख्त’ का टीजर आया सामने, 2021 में होगी रिलीज
अरुण गोविल का कहना है कि उसे मेगाशो के बाद उनका करियर रुक सा गया, क्योंकि निर्माता उन्हें किसी अन्य किरदार में कास्ट नहीं करना चाहते थे। अभिनेता ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, "मैंने अपने करियर की शुरुआत हिंदी फिल्म में हीरो के तौर पर की थी और 'रामायण' के बाद जब मैं बॉलीवुड में वापस लौटना चाहता था, तो निर्माता कहते थे, 'आपकी राम वाली छवि काफी मजबूत है, हम आपको किसी और किरदार में कास्ट नहीं कर सकते या सहायक भूमिका नहीं दे सकते हैं''।
अरुण गोविल ने आगे कहा, "उन्हें लगता था कि मैं कमर्शियल फिल्म में और फिट नहीं बैठ सकता। वह मेरे करियर का सबसे बड़ा माइनस प्वॉइंट बन गया और मुझे अहसास हुआ कि मैं कभी भी शोबिज में वापस नहीं लौट पाऊंगा, जैसा कि मैं चाहता था। मैंने कुछ टीवी शो किए, लेकिन हर बार मैं कुछ ऐसा कर देता था, जिस पर लोग मुझे टोक देते थे, 'अरे, रामजी! आप ये क्या कर रहे हैं!"
उन्होंने कहा कि 'अभी मैं अभिनय से दूर हो गया हूं। पिछले 14 साल से कुछ छोटे-मोटे रोल को छोड़ दें तो कुछ खास काम नहीं किया। मैंने अभिनय पूरी तरह नहीं छोड़ी है। कुछ अच्छा मिलेगा तो काम करूंगा।'
मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166
from Entertainment News https://ift.tt/381IO4Q
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments