Responsive Ad

करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म ‘तख्त’ का टीजर आया सामने, 2021 में होगी रिलीज

नई दिल्ली । करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म तख्त का टीजर रिलीज कर दिया गया है। इस टीजर में सुनहरा राजसी तख्त दिखाया गया है और बैकग्राउंड में विक्की कौशल के साथ रणवीर सिंह का वॉयस ओवर है। विक्की कहते हैं, "मुगल शहजादों के लिए तख्त का रास्ता अपनों के ताबूत से होकर जाता था''।

यह खबर भी पढ़े:तमिल फिल्म के रीमेक में डबल रोल निभायेंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा

thkht

रणवीर सिंह का वॉयस ओवर आता है और वो कहते हैं, "अगर ये रास्ता मोहब्बत से होकर जाता... तो शायद हिंदुस्तान का इतिहास कुछ और होता''। वीडियो को शेयर करते हुए रणवीर सिंह ने कैप्शन में लिखा, "पेश करते हैं तख्त जिसका निर्देशन कर रहे हैं करण जौहर। निर्माता हैं हीरू यश जौहर, करण जौहर और अपूर्व मेहता''।

करण जौहर ने सोशल मीडिया पर तख्त की रिलीज की घोषणा भी की। यह फिल्म 24 दिसंबर 2021 को रिलीज होने वाली है। फिल्म में आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, अनिल कपूर, विकी कौशल, भूमि पेडनेकर और जान्हवी कपूर की अहम भूमिका हैं।

thkht

मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166

 

 

 



from Entertainment News https://ift.tt/2vKWVxz
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments