करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म ‘तख्त’ का टीजर आया सामने, 2021 में होगी रिलीज
नई दिल्ली । करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म तख्त का टीजर रिलीज कर दिया गया है। इस टीजर में सुनहरा राजसी तख्त दिखाया गया है और बैकग्राउंड में विक्की कौशल के साथ रणवीर सिंह का वॉयस ओवर है। विक्की कहते हैं, "मुगल शहजादों के लिए तख्त का रास्ता अपनों के ताबूत से होकर जाता था''।
यह खबर भी पढ़े:तमिल फिल्म के रीमेक में डबल रोल निभायेंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा
रणवीर सिंह का वॉयस ओवर आता है और वो कहते हैं, "अगर ये रास्ता मोहब्बत से होकर जाता... तो शायद हिंदुस्तान का इतिहास कुछ और होता''। वीडियो को शेयर करते हुए रणवीर सिंह ने कैप्शन में लिखा, "पेश करते हैं तख्त जिसका निर्देशन कर रहे हैं करण जौहर। निर्माता हैं हीरू यश जौहर, करण जौहर और अपूर्व मेहता''।
Presenting #TAKHT
— Karan Johar (@karanjohar) February 1, 2020
Produced by Hiroo Yash Johar, Karan Johar & Apoorva Mehta
Screenplay by Sumit Roy
Starring Ranveer Singh, Kareena Kapoor Khan, Alia Bhatt, Vicky Kaushal, Bhumi Pednekar, Janhvi Kapoor AND Anil Kapoor
Releasing Christmas, 24.12.2021
करण जौहर ने सोशल मीडिया पर तख्त की रिलीज की घोषणा भी की। यह फिल्म 24 दिसंबर 2021 को रिलीज होने वाली है। फिल्म में आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, अनिल कपूर, विकी कौशल, भूमि पेडनेकर और जान्हवी कपूर की अहम भूमिका हैं।
मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166
from Entertainment News https://ift.tt/2vKWVxz
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments