विद्युत जामवाल को तोहफे में मिली नई बाइक, जानें किसने गिफ्ट की ये Bike
नई दिल्ली । अभिनेता विद्युत जामवाल आखरी बार फिल्म कमांडो 3 में नजर आये थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक कमाई की थी। अब खबर हैं कि विद्युत को उनके मैनेजर ने एक नई बाइक गिफ्ट में दी है।
इस बाइक को मिलने के बाद अभिनेता ने कहा है कि, 'यह 'बीस्ट' उनके लिए आर्शीवाद की तरह है। विद्युत ने आईएएनएस से कहा, "मेरे मैनेजर अब्बास सैय्यद का यह प्यार है। वह हमेशा से मेरी पीड़ादायक मांसपेशियों, पसीना टपकने, बहुत जल्दी सुबह उठने और लंबी सवारी के बाद भी बाइक की आवाज के लिए मेरे जुनून को जानते हैं। इस बीस्ट को पाना एक आशीर्वाद की तरह है''।
वहीं अब्बास ने कहा, "विद्युत बेहद संवेदनशील, समर्पित और एक अच्छे इंसान हैं। मैंने बहुत से लोगों के साथ काम किया है, लेकिन जो चीज उन्हें बाकियों से अलग करती है, वह है उनका ध्यान रखना, जो अपेक्षा से परे है और वह हमेशा अपनी टीम को प्रेरित करते हैं। वह हमेशा अपनी सफलताओं का जश्न हमारे साथ मनाते हैं''।
यह खबर भी पढ़े:तापसी के 'थप्पड़' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, पहले दिन कमा डाले इतने करोड़
मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166
from Entertainment News https://ift.tt/2T9Jbpi
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments