92nd Oscar Awards: ब्रैड पिट ने जीता पहला ऑस्कर अवॉर्ड
नई दिल्ली। 92वें ऑस्कर अवॉर्ड्स की शुरुआत हो चुकी है। अवॉर्ड सेरेमनी एंजेलेस शहर के डॉल्बी थियेटर में हो रही है। सिंगर जेनल मोने ने मेडली गाने के साथ सेरेमनी की शुरुआत की है।
It’s official! #Oscars pic.twitter.com/nGCpd2Urhn
— The Academy (@TheAcademy) February 10, 2020
बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले अवॉर्ड- फिल्म पैरासाइट
बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म अवॉर्ड- हेयर स्टोरी
बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म अवॉर्- टॉय स्टोरी 4
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- ब्रैड पिट को फिल्म 'वन्स अपॉन अ टाइम'
#Oscars Moment: Brad Pitt wins Best Supporting Actor for @OnceInHollywood pic.twitter.com/TSGjMB3v8P
— The Academy (@TheAcademy) February 10, 2020
ऑस्कर की रेस में नॉमिनेशन पाने वाली फिल्मों की बात करें जो इस बार जो फिल्में अकेडमी अवॉर्ड पाने की दावेदारी रखती हैं वह हैं- 'फोर्ड वी फेरारी', 'दी आइरिश मैन', 'जोजो रैबिट', 'जोकर', 'लिटिल वोमन', 'मैरेज स्टोरी', '1917', 'वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड' और 'पैरासाइट'।
बेस्ट लीडिंग एक्टर्स की श्रेणी
एन्टोनियो बैंडर्स को 'पेन एंड ग्लोरी' के लिए, लियनार्डो डिकैप्रियो को 'वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड' के लिए, एडम ड्राइवर को 'मैरिज स्टोरी' के लिए जैक्वीन पीनक्स को 'जोकर' के लिए और जॉनथन पर्सी को 'दी टू पोप्स' के लिए नॉमिनेट किया गया।
बेस्ट डायरेक्शन नॉमिनेट फिल्म और उनके निर्देशक
इस साल अकेडमी अवॉर्ड की इस श्रेणी में शामिल किया गया है। वह हैं- 'दी आइरिशमैन' के लिए मार्टिन स्कॉर्सेस, 'जोकर' के लिए टोड फिलिप्स, '1917' के लिए सैम मेंड्स, 'वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड' के लिए क्वेनटीन टारान्टीनो और 'पैरासाइट' के लिए बॉन्ग जोन हो।
यह भी पढ़े: महाभारत मेरी अब तक की सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट- दीपिका
यह भी पढ़े: फैंस के लिए बुरी खबर, नागिन 4 छोड़ रही हैं ये एक्ट्रेस!
जयपुर में प्लॉट मात्र 289/- प्रति sq. Feet में बुक करें 9314166166
from Entertainment News https://ift.tt/31JLuCa
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments