Responsive Ad

सनी लियोन पति डेनियल के साथ घूम रहीं हैं थाईलैंड के मंदिर, देखें PHOTOS

नई दिल्ली । एक्‍ट्रेस सनी लियोन इन दिनों अपने पति डेनियल वीबर के साथ  थाईलैंड के बैंकॉक शहर में घूम रही है। उन्‍होंने अपने इस वैकेशन की कुछ तस्वीरें अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। इन तस्‍वीरों को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। 

यह खबर भी पढ़े:अमरीश पूरी ने कड़क आवाज, रौबदार भाव और दमदार अभिनय से खलनायकी को दी एक नई पहचान

Sunny- Daniel

Sunny- Daniel

इस फोटो में पति के साथ वह बैंकॉक में मौजूद बौद्ध मंदिरों में दर्शन और पूजा करती दिख रही हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए सनी ने लिखा- थाईलैंड को मैं कई कारणों से पसंद करती हूं। यहां के बड़े और छोटे मंदिरों से मुझे प्यार है। मुझे डेनियल के साथ यहां की स्पेशल प्रेयर्स करना भी अच्छा लगता है। 

Sunny- Daniel

Sunny- Daniel

सनी लियोनी ने कुछ और फोटोज के साथ भी कैप्‍शन लिखा, 'इस लोकल मंदिर पर यह आखिरी स्‍टॉप। यहां हमने प्रार्थना की और बौद्ध भिक्षु का आशीर्वाद लिया'।

Sunny- Daniel

Sunny- Daniel

Sunny- Daniel

Sunny- Daniel

Sunny- Daniel

वर्क फ्रंट की बात करें तो सनी इस साल फिल्म 'वीरमादेवी' में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ नवदीप लीड रोल में होंगे। सनी की यह फिल्म तमिल के अलावा हिंदी, मलयालम, कन्नड़ और तेलुगू भाषा में रिलीज होगी।

 

 


 



from Entertainment News https://ift.tt/2tNyfDs
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments