Responsive Ad

गुरदास मान के बेटे गुरिक मान की पूर्व मिस इंडिया सिमरन कौर से हुई शादी, देखें तस्वीरें

नई दिल्ली । मशहूर पंजाबी गायक गुरदास मान के बेटे गुरिक मान की शादी पूर्व मिस इंडिया सिमरन कौर मुंडी के साथ शुक्रवार को हुई। माल रोड स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में दोनों का आनंद कारज हुआ। इसके बाद होटल नीमराणा में करीब 600 मेहमानों के लिए कोलोनियल लंच का आयोजन किया गया। 

यह खबर भी पढ़े:नेहा-आदित्य की बैचलर पार्टी की तस्वीरें हुई वायरल, देखें रोमांटिक डांस

Simran-Gurik

शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे मान परिवार गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा पहुंचा। बेटे के आनंद कारज के बाद जैसे ही गुरदास मान बाहर पहुंचे तो गुरुद्वारा परिसर में लोगों ने उन्हें घेर लिया। गुरदास मान ने भी किसी को निराश नहीं किया और प्रशंसकों के साथ खूब सेल्फी खिंचवाई।

Simran-Gurik

Simran-Gurik

वेलकम ड्रिंक्स में टैमारिंड मैगरीटा खास था। क्लासिकल डिशेज में नान वेजीटेरियन मेहमानों के लिए मुर्ग ईरानी टिक्का, अमृतसरी फिश फ्राई था। वहीं वेजीटेरियन के लिए भिंडी कुरकुरी और दाल बुखारा थी। 

Simran-Gurik

Simran-Gurik

शादी में पहुंचे खास मेहमानों में जस्सी गिल, पूर्व मंत्री बिक्रम मजीठिया, गुग्गू गिल, कांग्रेसी विधायक अमरिंदर सिंह राजा वडि़ंग, कामेडियन कपिल शर्मा, एमी विर्क, गायक मीका, अदाकारा प्रीति स्प्रू शामिल रहे। 

मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166

 

 



from Entertainment News https://ift.tt/2UhshWC
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments