केरल की 45 वर्षीय महिला ने अनुराधा पौडवाल की बेटी होने का किया दावा, मांगा 50 करोड़ का मुआवजा
नई दिल्ली । भारत की प्रसिद्ध सिंगर अनुराधा पौडवाल पर एक महिला ने उनकी बेटी होने का दावा किया है। इस महिला की उम्र 45 साल है। साल 1974 में जन्मी करमाला मोडेक्स का दावा है कि अनुराधा ने जन्म देने के बाद उसे पालने वाले माता-पिता को सौंप दिया था। अपने व्यस्त शेड्यूल की वजह से अनुराधा ने उन्हें नहीं पाला और उनके पैरंट्स अनुराधा के फैमिली फ्रेंड हैं।
यह खबर भी पढ़े:Bigg Boss 13: जानिए क्यों रश्मि देसाई ने छुए माहिरा शर्मा के पैर, देखें Video
महिला ने फैमिली कोर्ट में केस दायर कर अनुराधा की प्रॉपर्टी में हिस्सा और अपने बायलॉजिकल पैरंट्स से 50 करोड़ का मुआवजा भी मांगा है। तिरुवनंतपुरम में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए करमाला ने कहा कि उनके बायलॉजिकल माता-पिता अनुराधा और अरुण पौडवाल ने वर्ष 1969 में शादी की और उनका जन्म 1974 में हुआ। महिला का दावा है कि जब वह चार दिन की थी, तब उनके माता-पिता ने उन्हें उनको पालने वाले माता-पिता पोन्नाचन और एग्नेस को दे दिया क्योंकि व्यस्तता के कारण उन्हें करमाला के पालन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
महिला ने बताया कि जब मेरे पिता ने मुझे यह बताया मैंने अनुराधा पौडवाल से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने मेरा नंबर ब्लॉक कर दिया। इसके बाद हमने इसे कानूनी रूप से आगे बढ़ाने का फैसला किया। वह मेरी मां हैं और मैं उन्हें वापस चाहती हूं।
करमाला के वकील अनिल प्रसाद के मुताबिक, तिरुवंतपुरम के फैमिली कोर्ट ने अनुराधा और उनके बच्चों को 27 जनवरी की सुनवाई के दौरान मौजूद रहने के लिए कहा है।
from Entertainment News https://ift.tt/2MPPcUe
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments