मल्टीस्टारर फिल्म लूडो का First look रिलीज, इस तारीख को होगी रिलीज
नई दिल्ली । डायरेक्टर अनुराग बासु की नई फिल्म लूडो का पहला पोस्टर सामने आ गया है। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन, राजकुमार राव, आदित्य रॉय कपूर, सान्या मल्होत्रा, पंकज त्रिपाठी और फातिमा सना शेख मुख्य भूमिकाओं में होंगे। फिल्म के निर्माता भूषण कुमार, अनुराग बासु, दिव्या खोसला कुमार आदि हैं। फिल्म अगले साल 24 अप्रैल को रिलीज होगी।
यह खबर भी पढ़े:कुशल पंजाबी की मौत की खबर पर अक्षय कुमार का आया ये रिएक्शन
बता दें कि अनुराग की इस फिल्म में मेट्रो सिटीज की 4 अलग-अलग कहानियां दिखाई जाएंगी। बताया जा रहा है कि अनुराग ने अभिषेक के साथ इसकी शूटिंग मुंबई और कोलकाता में की है।
Titled finalized... Anurag Basu's next film - starring #AbhishekBachchan, #RajkummarRao, #AdityaRoyKapur, #PankajTripathi, #FatimaSanaShaikh and #SanyaMalhotra - is titled #Ludo... TSeries and Anurag Basu Productions presentation... 24 April 2020 release. pic.twitter.com/Oes4fOrgZS
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 27, 2019
आपको बता दें कि अभिषेक बच्चन की साल 2018 में आई फिल्म मनमर्जियां के बाद ये दूसरी फिल्म है। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। लूडो के अलावा अभिषेक बच्चन, फिल्म बॉब बिस्वास में भी काम कर रहे हैं। इस फिल्म को शाहरुख खान प्रोड्यूस कर रहे हैं।
from Entertainment News https://ift.tt/39mrWa7
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments