Box Office: 8वें दिन दबंग 3 ने मचाई धूम, कलेक्शन पहुंचा इतने करोड़
नई दिल्ली । बॉलीवुड के सलमान खान की फिल्म 'दबंग 3' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाये हुए है। अपने एक्शन और किरदार से फिल्म में धूम मचाने के साथ-साथ सलमान खान ने अपने अंदाज से सिनेमाघरों में भी खूब वाह-वाही बटोरी है।
यह खबर भी पढ़े:मल्टीस्टारर फिल्म लूडो का First look रिलीज, इस तारीख को होगी रिलीज
बॉक्स ऑफिस इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक दबंग 3 ने बीते शुक्रवार को 3 करोड़ रुपये की कमाई की। ऐसे में फिल्म ने आठ दिनों में 129 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के मुताबिक, 'दबंग 3' ने पहले दिन 24.50 करोड़ रुपये, शनिवार को 24.75 करोड़ रुपये, रविवार को 31.90 करोड़ रुपये, सोमवार को 10 करोड़, मंगलवार को 12 करोड़ और बुधवार को 15.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
सलमान खान की 'दबंग 3' के बजट की बात करें तो यह लगभग 100 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। दबंग 3 को प्रभुदेवा ने निर्देशित किया है। फ़िल्म में सोनाक्षी सिन्हा, सई मांजरेकर और किच्चा सुदीप ने मुख्य किरदार निभाये हैं।
from Entertainment News https://ift.tt/2tcN5mt
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments