Responsive Ad

Box Office: बाला की रफ़्तार अभी तक भी जारी, जानें अब तक का टोटल कलेक्शन

नई दिल्ली । बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना, भूमि पेडनेकर और यामी गौतम की फिल्म 'बाला' को रेलग हुए आज 24 दिन हो गए है। यह फिल्म अभी तक भी बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमी कर रही है। 

यह खबर भी पढ़े:इस खान एक्ट्रेस से फैन ने मांगा ऑटोग्राफ, बाद में हुआ कुछ ऐसा.. VIDEO वायरल

bala

ट्रेड एक्सपर्ट तरण आर्दश के मुताबिक, फ़िल्म अब तक 111.87 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। फ़िल्म को अभी मल्टीप्लेक्स में दर्शक मिल रहे हैं। फ़िल्म ने हफ्ते की शुरुआत 64 लाख से की। इसके बाद शनिवार को वापसी करते हुए फ़िल्म ने 1.35 करोड़ का कलेक्शन किया। इस फ़िल्म को इसे हफ्ते सबसे ज्यादा टक्कर विद्युत जाम्वाल की फ़िल्म 'कमाडों 3' से मिल रही है।

bala

तीसरे हफ्ते की शुरुआत फ़िल्म 1.35 करोड़ से की थी। इसके बाद शनिवार और रविवार को 2.50 करोड़ और 3.22 करोड़ , सोमवार को 1.05 करोड़, मंगलवार को 1.15 करोड़, बुधवार को 91 लाख और गुरुवार को 90 लाख का कलेक्शन किया। इसके बाद फ़िल्म ने सीधे शनिवार को बॉक्स ऑफ़िस पर वापसी की।आने वाला हफ्ता फ़िल्म के मुश्किल हो सकता है। 

bala

आने वाले 6 दिसंबर को दो बड़ी फ़िल्में पर्दे पर उतरेंगी। इनमें कार्तिक आर्यन की कॉमेडी फ़िल्म 'पति पत्नि और वो' और संजय दत्त, अर्जुन कपूर स्टारर हिस्टोरिकल ड्रामा 'पानीपत' शामिल है। ऐसे में 'बाला' के बॉक्स ऑफ़िस पर टिक पाना मुश्किल हो जाएगा। ऐसे में आयुष्मान की इस फ़िल्म का 150 का आंकड़ा छूना काफी मुश्किल लग रहा है। 

 



from Entertainment News https://ift.tt/2rNKnmJ
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments