कैंसर से लड़ते वक्त मनीषा कोइराला की हालत थी कुछ ऐसी, फैंस ने कहा- कर हर मैदान फतेह
नई दिल्ली: बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक मनीषा कोइराला ने फिल्म इंडस्ट्री को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। उनकी आखिरी फिल्म संजू थी। इसके बाद से अभी तक उनकी किसी नई फिल्म की घोषणा नहीं हुई है। संजू में मनीषा कोइराला ने संजय दत्त की मां नरगिस दत्त का रोल निभाया था। ये फिल्म मनीषा की बॉलीवुड में वापसी थी। कैंसर की वजह से मनीषा ने फिल्मों से दूरी बनाई थी।
यह भी पढ़ें: बिना मेकअप ऐसी दिख रही थीं रेखा कि लोगों ने कर दिया बुरी तरह ट्रोल, देखें तस्वीरें
मनीषा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'इस दूसरे मौके के लिए मैं जिंदगी की हमेशा आभारी रहूंगी। गुड मॉर्निग फ्रेंड्स...यह शानदार जिंदगी है और मौका है मस्त और स्वस्थ जीने का'। मनीषा के इस ट्वीट पर कई लोगों ने रिएक्शन दिया है। किसी ने उनको Inspiration कहा तो किसी ने उनको Strong Lady कहा। एक यूजर ने कहा- कर हर मैदान फतेह। मनीषा ने कैंसर पर एक किताब भी लिखी है- 'Healed: How Cancer Gave Me A New Life'। आपको बता दें कि मनीषा सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2P4VPT6
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments