मैंने न्यूड सीन नहीं दिया, कभी किसी डायरेक्टर के साथ नहीं सोई इसलिए फिल्मों में नहीं मिला काम
नई दिल्ली । बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी इन दिनों फिल्मीं पर्दे से दूर है। लेकिन उन्होंने हाल ही में पूर्व पॉर्न स्टार ब्रिटनी देला मोरा को एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने कभी न्यूड फटॉग्रफी नहीं कराई है और किसी फिल्म डायरेक्टर के साथ शारीरिक संबंध नहीं बनाए हैं।
यह खबर भी पढ़े:ईशान-तब्बू की जोड़ी करेगी रोमांस, देखिये PHOTO
एक्ट्रेस ने आगे बताया कि उन्हें कई डायरेक्टर्स ने शारीरिक संबंध बनाने को कहा और जिसके लिए इनकार करने पर उनके हाथ से कई फिल्में चली गईं। ब्रिटनी ने नरगिस से पूछा, 'आपने अपने लिए क्या सीमाएं तय कीं, क्योंकि मुझे पता था कि मुझे जिंदगी में क्या करना था लेकिन मैं पॉर्न इंडस्ट्री में आ गई। आपने अपनी जिंदगी में क्या नैतिक सीमाएं तय कीं?'
इसके जवाब में नरगिस ने कहा, 'मेरी मां ने जिस तरह से मेरा पालन-पोषण किया है उससे यह मैंने तय किया। उन्होंने मुझे आदमियों, सेक्स और रिलेशनशिप्स से डरा दिया था। वहीं से मुझे सेक्स या कभी न्यूड नहीं होने की नैतिक शिक्षा मिली।'
उन्होंने आगे कहा, 'इसके अलावा मैं बहुत शर्मीली हूं और मैंने अपने दोस्तों को गलतियों को देखा है। मैं मशहूर होने के लिए भूखी नहीं हूं और इसलिए मैंने न्यूड होने जैसे या किसी डायरेक्टर के साथ सोने जैसे काम नहीं किए और इसके कारण मुझे काम नहीं मिला। और ऐसा मेरे साथ कई बार हुआ।'
from Entertainment News https://ift.tt/2P9t7AG
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments