Responsive Ad

साउथ एक्ट्रेस रम्या पंडियन की न्यूड फोटो वायरल, बोलीं- मैं उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराऊंगी

नई दिल्ली । साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस रम्या पंडियन की हाल ही में कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। खबरों के मुताबिक ये तस्वीरें फेक हैं। 

यह खबर भी पढ़े:अक्षय कुमार की 'गोल्ड' अब चीन में मचाएगी तहलका, इस दिन होगी रिलीज

Ramya Pandian

एक्ट्रेस ने अपनी कुछ तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर डाले थे। उन्हीं तस्वीरों को आधार बनाकर कुछ अकाउंट्स से उनकी सेमी न्यूड तस्वीरें पोस्ट की जाने लगीं। 

दरअसल, रम्या ने अपने इंस्टाग्राम पर ब्लू साड़ी पहने कैजुअल फोटोज साझा की है। रम्या इन तस्वीरों में सिंपल लुक में ग्लैमरस पोज दे रही है। 

Ramya Pandian

अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट में अभिनेत्री ने कहा, "यह बात मेरी जानकारी में आई है कि सोशल मीडिया के कुछ अकाउंट से मेरे बारे में गलत और भ्रामक कंटेंट पोस्ट किया जा रहा है। इससे मेरी प्रमाणिकता को काफी नुकसान हो रहा है। मैं यह साफ कर देना चाहती हूं कि मेरा ऑधिकारिक ट्विटर हैंडल @imramyapanian" है और मेरा इंस्टाग्राम अकाउंट @actress_ramyapandian है।"

Ramya Pandian

Ramya Pandian

Ramya Pandian

एक्ट्रेस ने आगे कहा, "अगर आपमें से किसी को भी मेरे नाम से कोई भ्रामक, गंदा कंटेंट या मेरा ऐसा कोई अकाउंट दिखे जो मेरे बारे में गलत कंटेंट परोस रहा है तो कृपया उसे ट्रैक करें। वह चाहे एक शख्स हो या कोई संस्‍था हो मैं उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराऊंगी। बताने वालों की मैं आभारी रहूंगी।"

 



from Entertainment News https://ift.tt/2PexhXU
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments