Responsive Ad

शर्टलेस फोटो शेयर कर किच्चा सुदीप किया खुलासा, सलमान ने खुद लिखा है यह डायलॉग

बॉलीवुड डेस्क. 'दबंग 3' इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है। तीसरी फ्रेंचाइजी में मेकर्स ने रॉबिनहुड पांडे के साथ दो-दो हाथ करने के लिए विलेन के रूप में किच्चा सुदीप को चुना है। किच्चा ने फिल्म में अपने क्लाइमैक्स सीन से शर्टलेस तस्वीर शेयर की है जिस पर उनका डायलॉग भी लिखा है। कैप्शन में किच्चा ने यह खुलासा किया है यह डायलॉग सलमान ने खुद लिखा है।

बल्ली सिंह के रूप में आएंगे नजर : सोशल मीडिया हैंडल पर तस्वीर शेयर करते हुए किच्छा सुदीप लिखते हैं- "मेरी सबसे पसंदीदा लाइन्स में से एक, जिसे सलमान ने खुद लिखा है। फिल्म 20 दिसंबर को वर्ल्ड वाइड रिलीज हो रही है। फोटो पर लिखा है- अच्छाई और बुराई की लड़ाई में आपने तो सुना होगा कि जीत अच्छाई की होती है... गलत सुना है आपने... जीत बुराई की होती है, क्योंकि एक अच्छे आदमी में जीतने के लिए.. उस लेवल का कमीनापन होता ही नहीं है- बल्ली सिंह। सुदीप फिल्म में बल्ली सिंह की भूमिका निभा रहे हैं।

प्रमोशन कर रही है टीम : फिल्म 'दबंग 3'का डायरेक्शनप्रभुदेवा ने किया है। वहीं सोनाक्षी सिन्हा, सई मांजरेकर भी फिल्म में नजर आएंगी।20 दिसंबर कोरिलीज हो रही फिल्म के लिए सलमान ने प्रमोशन भी शुरू कर दिया है। इसके लिए उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपना नाम बदलकर चुलबुल पांडे भी कर लिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो : इंस्टाग्राम से साभार


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34WtoNM
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments