Responsive Ad

रेप, छेड़छाड़ जैसे चौंकाने वाले मामलों पर लोगों से एक रीयल लाइफ एंकर बन बात करेंगी रानी मुखर्जी

बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी ( rani mukherji ) इन दिनों आगामी फिल्म 'मर्दानी 2' ( mardaani 2 ) के प्रमोशन में जुटी हुई हैं। उनका कहना है कि इस फिल्म का उद्देश्य भारत में किशोरों द्वारा महिलाओं के साथ होने वाले जघन्य अपराधों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। इसी कारण अब वह एक न्यूज चैनल पर रीयल लाइफ एंकर बनेंगी। यह उनकी आने वाली फिल्म 'मर्दानी-2' के प्रमोशन का एक हिस्सा है।

 

रेप, छेड़छाड़ जैसे चौंकाने वाले मामलों पर लोगों से एक रीयल लाइफ एंकर बन बात करेंगी रानी मुखर्जी

लोगों को जागरूक करेंगी रानी

'मर्दानी 2' की कहानी अपराध के खात्मे के ईर्द-गिर्द घूमती है। हालिया इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि फिल्म 'मर्दानी-2' का उद्देश्य किशोरों में तेजी से बढ़ रहीं हिंसक अपराधों की प्रवृत्ति के गंभीर सामाजिक खतरे को सामने लाना है। मैं देशभर में घटित हो रहे किशोर अपराधों के चौंकाने वाले मामलों पर लोगों से बात करने के लिए देश के सबसे बड़े चैनल में एक एंकर के तौर पर ये शुरुआत कर रही हूं।

 

रेप, छेड़छाड़ जैसे चौंकाने वाले मामलों पर लोगों से एक रीयल लाइफ एंकर बन बात करेंगी रानी मुखर्जी

फिल्म के लिए रानी ने दूर भगाया डर

इस फिल्म के लिए के डर को भगाया है। बहुत कम लोग जानते हैं कि एक्ट्रेस को पानी से डर लगता है। इसके बावजूद इस फिल्म के लिए उन्होंने अंडरवाटर एक्शन दृश्यों की शूटिंग की। इस डर पर काबू पाने के लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी। गोपी पुथ्रान द्वारा निर्देशित 'मर्दानी-2' फिल्म 13 दिसंबर को रिलीज होगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/34EAbf3
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments